- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उलझती जा रही सुशांत मौत की कड़ियां,...
उलझती जा रही सुशांत मौत की कड़ियां, दोस्त ने कहा- ठीक थे सुशांत, आध्यत्मिक गुरु ने डिप्रेशन के इलाज का किया दावा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के तार सुलझने के बजाय उलझते ही जा रहे हैं। अभिनेता के दोस्त रहे और धारावाहिक पवित्र रिश्ता का निर्देशन करने वाले कुशल झवेरी ने दावा किया है कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत के साथ हुई वाट्सएप चैट का हवाला देते हुए झवेरी ने कहा है कि चैट में अभिनेता ने कहा था कि वे आध्यात्म का सहारा लेकर खुद को मजबूत बना रहे हैं। जून की शुरूआत में हुई चैट को साझा करते हुए कहा कि इस चैट में सुशांत ने लिखा है कि वे खुद को मजबूत बना रहे हैं और आगे बढ़ने का कोशिश कर रहे हैं। सुशांत ने साथ बिताए पुराने दिनों को शानदार बताते हुए उन्हें याद किया है। इससे पहले झवेरी ने खुलासा किया था कि मी टू के तहत आरोप लगने के बाद सुशांत चार रातों तक सो नहीं पाए थे। दरअसल कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई थी कि दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान सुशांत ने अपनी साथी कलाकार संजना सांधी से बदसलूकी की थी।
आध्यात्मिक गुरू का इलाज का दावा
मुंबई से सटे ठाणे में रहने वाले आध्यात्मिक गुरू मोहन जोशी ने दावा किया है कि पिछले साल रिया चक्रवर्ती ने उन्हें सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात बताई थी। इसके बाद 22 और 23 नवंबर को वे दोनों से उसके घर में मिले और आशीर्वाद दिया। जोशी के मुताबिक रिया ने गूगल सर्च के बाद उनसे संपर्क किया था। जोशी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि उनके इलाज के बाद सुशांत 90 फीसदी ठीक हो गए थे। वे हाथ से पीड़ित के शरीर में ऊर्जा भरने का दावा करते हैं। जोशी के मुताबिक बांद्रा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उम्र का हवाला देते हुए वे नहीं गए।
वरुण माथुर को समन
प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत के बिजनेस पार्टनर रहे वरुण माथुर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह को भी दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया
Created On :   17 Aug 2020 8:48 PM IST