स्वराज माजदा को पीछे से टक्कर मारी, ट्रक में फँसा चालक,सड़क पर बिखरीं साबुन की बट्टियाँ 

Swaraj Mazda was hit in the back, the driver trapped in the truck, soap bags scattered on the road
स्वराज माजदा को पीछे से टक्कर मारी, ट्रक में फँसा चालक,सड़क पर बिखरीं साबुन की बट्टियाँ 
स्वराज माजदा को पीछे से टक्कर मारी, ट्रक में फँसा चालक,सड़क पर बिखरीं साबुन की बट्टियाँ 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र में बघेली पुलिया के पास बीती रात साबुन लोड कर रीवा जा रहे स्वराज माजदा वाहन को ट्रक के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से स्वराज माजदा का डाला टूट गया और उसमें लोड साबुन की बट्टियाँ सड़क पर बिखर गईं। वहीं टक्कर के बाद ट्रक का चालक ट्रक में ही फँस गया जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार बघेली पुलिया के पास हुए हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को राममिलन काछी निवासी हदय नगर ने बताया कि वह उजियार सिंह की न्यू रिषिका ट्रांसपोर्ट की गाड़ी स्वराज माजदा चलाता है। गाड़ी में साबुन लोड कर हनुमना रीवा जा रहा था। बघेली पुलिया के पास पहुँचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफ टी 6845 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से वाहन का डाला टूट गया और रोड पर साबुन बिखर गया। हादसे में उसका वाहन क्षतिग्रस्त होने से लगभग 90 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। वहीं  ट्रक चालक ट्रक में फँस गया था जिसे आसपास के लोगों की सहायता से ट्रक से बाहर निकलवाकर इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया है। रिपोर्ट पर धारा 279, 427 का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त किया है।

Created On :   6 May 2020 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story