स्वीडन की फर्नीचर कंपनी नई मुंबई में खोलेगी स्टोर,  युवाओं को मिलेगा रोजगार

Swedens furniture company will open shop in Navi Mumbai
 स्वीडन की फर्नीचर कंपनी नई मुंबई में खोलेगी स्टोर,  युवाओं को मिलेगा रोजगार
 स्वीडन की फर्नीचर कंपनी नई मुंबई में खोलेगी स्टोर,  युवाओं को मिलेगा रोजगार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्वीडन की फर्नीचर निर्माता कंपनी आइकिया महाराष्ट्र में अगले दो से तीन साल में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष तौर पर 10 हजार लोगों को रोजगार देने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने इसकी जानकारी दी। कंपनी ने इस साल अगस्त में हैदराबाद में अपने पहले स्टोर की शुरुआत की थी। कंपनी अपना दूसरा स्टोर नई मुंबई में खोलने वाली है।

आइकिया इंडिया की प्रबंधक अन्ना-करिन मानसों ने कहा कि अगले साल हम नई मुंबई में स्टोर खोलने वाले हैं, जिसके लिए हमारी योजना प्रत्यक्ष तौर पर पांच हजार लोगों को नियुक्त करने की तथा पांच हजार लोगों को अगले दो से तीन साल में परोक्ष तौर पर रोजगार देने की है। उन्होंने कहा कि हम समानता में भरोसा रखते हैं और सभी कर्मचारियों को संतुलित, सुरक्षित कार्य माहौल प्रदान कर रहे हैं। हम लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांस (एलजीबीटी) समुदाय के लोगों को भी नौकरी पर रखने के लिये तैयार हैं।     

Created On :   2 Nov 2018 3:36 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story