सामान्य बुखार में भी हो सकता है स्वाइन फ्लू, डॉक्टरों की सलाह से कराएं उपचार

Swine flu can occur even in normal fever, get treatment with the advice of doctors
सामान्य बुखार में भी हो सकता है स्वाइन फ्लू, डॉक्टरों की सलाह से कराएं उपचार
नागपुर सामान्य बुखार में भी हो सकता है स्वाइन फ्लू, डॉक्टरों की सलाह से कराएं उपचार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सर्दी-खांसी, गले का दर्द, बदनदर्द आदि लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। यह लक्षण स्वाइन फ्लू के हो सकते हैं। इसलिए डॉक्टर की सलाह लेकर जांच व उपचार करवाना चाहिए। समय पर उपचार करने से स्वाइन फ्लू को मात दी जा सकती है। इसलिए नागरिकों ने सामान्य बुखार के दौरान सावधान रहना चाहिए। ऐसा आह्वान मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने किया है। स्वाइन फ्लू को लेकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) के औषधि वैद्यक शास्त्र विभाग के सभागृह में स्वाइन फ्लू डेथ ऑडिट कमेटी की बैठक हुई। बैठक में स्वाइन फ्लू के संबंध में विविध विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार ने की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ. गोवर्धन नवखरे, मेडिकल के औषधि वैद्यक शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रवीण शिंगाडे, सहायक प्राध्यापक डॉ. हरीश सपकाल आदि उपस्थित थे। समिति के सामने स्वाइन फ्लू से 10 की मौत होने का संशय व्यक्त किया गया। उनकी समीक्षा करने पर 4 मृतक नागपुर शहर के होने की पुष्टि हुई। इनमें से केवल 2 की मौत स्वाइन फ्लू से होने का स्पष्ट हुआ। वहीं शहर के बाहर के 6 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत होने का ब्योरा सामने आया है। इनमें नागपुर ग्रामीण के 2 व दूसरे जिलों के 3 व राज्य के बाहर का 1 मृतक शामिल है। जिले में अब तक 616 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें शहर के 332, ग्रामीण के 106 व जिले के बाहर के 178 का समावेश है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने का आह्वान किया है।  
 

Created On :   2 Oct 2022 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story