मृत्यु विश्लेषण समिति की एक भी बैठक नहीं हुई

Swine flu - not a single meeting of the death analysis committee
मृत्यु विश्लेषण समिति की एक भी बैठक नहीं हुई
स्वाइन फ्लू मृत्यु विश्लेषण समिति की एक भी बैठक नहीं हुई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिले में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 150 से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में प्रमाण अधिक है, लेकिन मृत्यु का विश्लेषण नहीं होने से मृतकों का अधिकृत आंकड़ा सामने नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य संचालक ने हर हफ्ते में इस बारे में बैठक लेने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में पत्र भी जारी किया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस पत्र को गंभीरता से नहीं ले रहा है। लापरवाही की हद ऐसी कि, दो हफ्ते में मृत्यु विश्लेषण समिति की एक भी बैठक नहीं हुई है और न ही मृतकों का आंकड़ा जारी किया गया है। 

स्वाइन फ्लू के 13 नए मरीज मिले, 17 वेंटिलेटर पर

राज्यभर में स्वाइन फ्लू की स्थिति को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य संचालक डॉ. नितीन अंबाडेकर ने एक पत्र जारी किया था। पत्र में स्थानीय स्तर पर हर हफ्ते एक बैठक लेकर स्वाइन फ्लू की स्थिति व मृतकाें की संख्या के बारे में जानकारी रखने को कहा गया था। स्थानीय स्वास्थ्य उप-संचालक कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा के स्वास्थ्य विभाग को पत्र जारी किया गया। 30 अगस्त को बैठक ली गई, लेकिन तब से अब तक कोई बैठक नहीं ली गई है। मंगलवार को स्वाइन फ्लू के 13 नए मरीज मिले हैं। 17 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। मरीजों की कुल संख्या 525 हो चुकी है। शहर के स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 286 और ग्रामीण की 89 है। जिले के बाहर के 150 मरीज हैं। 334 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। 25 लोगों की मौत हुई है। 167 मरीजों का अस्पतालों में इलाज शुरू है।

655 सैंपल की जांच में मिले 14 नए संक्रमित

मंगलवार को 655 सैंपल की जांच में 14 नए संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में शहर के 10 व ग्रामीण के 4 व्यक्ति शामिल हैं। इस दिन 8 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वालों में शहर के 7 व ग्रामीण का 1 मरीज शामिल है। एक्टिव मरीजों की संख्या 139 है। कोरोना रिकवरी दर 98.11 फीसदी है। मंगलवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। मृतकों की कुल संख्या 10,357 है। इनमें शहर के 6,060, ग्रामीण के 1,669 मृतक हैं। एक्टिव मरीजों में से बिना लक्षणवाले 131 होम आइसोलेट व लक्षणवाले 8 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

 

Created On :   14 Sept 2022 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story