देश के 7 कृषि विश्वविद्यालयों के साथ सिडनी यूनिवर्सिटी का समझौता 

Sydney Universitys agreement with 7 agricultural universities of the country
देश के 7 कृषि विश्वविद्यालयों के साथ सिडनी यूनिवर्सिटी का समझौता 
भारत-आस्ट्रेलिया के बीच गहरे संबंध देश के 7 कृषि विश्वविद्यालयों के साथ सिडनी यूनिवर्सिटी का समझौता 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को देश के सात कृषि विश्वविद्यालयों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इन सात विश्वविद्यालयों में रत्नागिरी के दापोली स्थित डॉ बालासाहेब सावंत कोंकण कृषि विद्यापीठ भी शामिल है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की अगुवाई में कृषि शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार प्रणाली को आगे बढ़ाना इन समझौतों का उद्देश्य है। इस अवसर पर आईसीएआर के उप महानिदेशक डॉ राकेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि अब भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के बीच 23 पाटर्नरशिप एग्रीमेंट हो चुके हैं। ये समझौते बड़े पैमाने पर अनुसंधान और क्षमता निर्माण को सक्षम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी छात्रवृत्ति के साथ भारत और आस्ट्रेलिया में जलवायु स्मार्ट कृषि प्रणालियों में अनुसंधान का नेतृत्व कर रही है। 

Insight and Citrix quickly creates an online learning environment for  University of Sydney​ | Insight Australia

इस अवसर पर भारत में आस्ट्रेलिया की उप उच्चायुक्त सुश्री सारा स्टोरी ने कहा कि ये स्मार्ट कृषि साझेदारी और छात्रवृत्तियां भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गहरे होते संबंधों की एक बानगी है। वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रो बार्नी ग्लोवर एओ ने कहा कि यह भारत के राज्य और केन्द्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भागीदारों के लिए हमारी 15 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की छात्रवृत्ति प्रतिबद्धता का एक विस्तार है। 50 पीएचडी छात्रवृत्ति किसानों के लिए पैदावार बढ़ाने और भारत में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जलवायु स्मार्ट कृषि अनुसंधान को बढ़ानो में मदद करेगी। 
 

Created On :   22 Nov 2022 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story