- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Symptoms emerge 17 days later in ninth person infected with corona virus found in Jabalpur
दैनिक भास्कर हिंदी: 17 दिन बाद लक्षण उभरे जबलपुर में पाए गए कोरोना वायरस संक्रमित नौवें व्यक्ति में

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में पिछले 11 दिनों से कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने को लेकर यही उम्मीद लग रही थी कि शायद अब यह आँकड़ा 8 पर ही थम जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बुधवार को रामपुर साईं मंदिर के पास रहने वाले 61 वर्षीय ओए गुहा नामक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह जानकारी लगते ही प्रशासन और स्वास्थ्य अमले में हड़कंप की स्थिति बन गई। पूरा सिस्टम उनकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री के साथ कांटेक्ट्स की जानकारी लेने में जुटा है। वे 20 मार्च को हैदराबाद से यहाँ आए थे और बीते मंगलवार को तकलीफ होने पर गोरखपुर स्थित भंडारी अस्पताल में इलाज कराने पहुँचे थे।
12 साल से डायबिटीज के मरीज
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गुहा पिछले 12 साल से डायबिटीज के मरीज हैं। मंगलवार को वे बुखार और गले में तकलीफ होने पर भंडारी अस्पताल इलाज कराने पहुँचे। डॉ. अजय भंडारी पिछले कई सालों से उनका इलाज कर रहे हैं, जाँच के बाद उन्होंने लक्षणों की गंभीरता को भाँपते हुए विक्टोरिया अस्पताल जाकर जाँच कराने की सलाह दी। गुहा वहाँ से विक्टोरिया आए तो उन्हें प्राइवेट वार्ड में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती िकया गया। बुधवार को उनका थ्रॉट स्वाब सैंपल जाँच के लिए आईसीएमआर भेजा गया। शाम को मिली रिपोर्ट में वे पॉजिटिव बताए गए।
पंचशील नगर का तीन किमी क्षेत्र कंटेन्मेंट घोषित
कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार आठ अप्रैल को कोविड-19 का एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद रात को ही आदेश जारी कर नर्मदा रोड रामपुर स्थित राजुल रेसिडेंसी और राजुल फ्लैट्स पंचशील नगर के 3 किलोमीटर के दायरे को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है।
कई सवाल ऐसे जिनका उत्तर जरूरी
इस पूरे घटनाक्रम में यदि यह माना जाए कि संक्रमित मिले गुहा 20 मार्च से 3 अप्रैल तक 14 दिन तक होम आइसोलेट थे, लेकिन उन्हें तकलीफ 17वें दिन हुई तो यही कहा जाएगा कि यह वायरस 14 दिन के बाद भी असरकारक है। पूर्व में 28 दिनों के आइसोलेशन की बात चली थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिनों पर ही फोकस किया गया।
सेना फिर ऑयल कंपनी में किया काम
11 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ाने वाले ओए गुहा के बारे में बताया जा रहा है कि वे नेवी में कार्यरत थे। वहाँ से रिटायर होने के बाद वे इंडियन ऑयल में सेल्स ऑफीसर पद पर रहे। पिछले साल ही वे रिटायर हुए थे। एक चर्चा यह भी है कि उनका बेटा हैदराबाद में रहता है जिससे मिलने वे वहाँ गए थे।
मेडिकल में कराया भर्ती, परिजनों को विक्टोरिया लाए
गुहा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, दूसरी ओर रामपुर स्थित उनके निवास से परिजनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला अस्पताल लेकर आई है। गुरुवार को उनकी जाँच होगी।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व रीजनल डायरेक्टर हैल्थ कोरोना पॉजिटिव, जबलपुर में परिजनों के लिए सैंपल
दैनिक भास्कर हिंदी: निजी हॉस्पिटल की दो रिशेप्सनिष्ट के सेम्पल जबलपुर भेजे गए, दो युवकों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर होकर चलेगी यशवंतपुर से गोरखपुर के बीच पार्सल एक्सप्रेस
दैनिक भास्कर हिंदी: छिंदवाड़ा जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला -जबलपुर लैब में हुई जांच, प्रशासन ने पुष्टि की
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात व बलिया से आये 4 लोगों के सैम्पल भेजे गये जबलपुर -आइसोलेशन वार्ड में हैं भर्ती