टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को नहीं मिली राहत 

T-Series owner Bhushan Kumar did not get relief from the High Court
 टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को नहीं मिली राहत 
हाई कोर्ट  टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को नहीं मिली राहत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को बलात्कार के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज बलात्कार की एफआईआर को रद्द करने से इंकार कर दिया है। भूषण कुमार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। भूषण कुमार ने दायर याचिका में पीड़िता के साथ आपसी सहमति होने का दावा किया था। एक महिला ने भूषण कुमार के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। न्यायमूर्ति पीडी नाइक और न्यायमूर्ति गडकरी की खंडपीठ के समक्ष याचिका बुधवार को सुनवाई के लिए आई। खंडपीठ ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि पीड़िता की  रजामंदी बलात्कार की एफआईआर को रद्द करने का पर्याप्त आधार नहीं है। इस मामले की अगली सुनवाई 2 जुलाई को होगी। 

Created On :   27 April 2023 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story