- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भारत-पाक मैच टीम इंडिया का पलड़ा...
भारत-पाक मैच टीम इंडिया का पलड़ा रहेगा भारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच चाहे कोई भी हो, इसको लेकर दोनों ओर उत्साह और रोमांच चरम पर होता है। बात अगर क्रिकेट मैच की है और वह भी विश्व कप के मैच की, तब इसका जुनून देशवासियों में सिर चढ़कर बोलता है। रविवार को होने वाले मैच को लेकर नागपुर के क्रिकेटर भी उतना ही उत्साहित हैं। भारत की जीत की स्थिति में जगह-जगह आतिशबाजी की तैयारी की जा रही है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रशांत वैद्य ने भारत-पाक मैच को हाई वोल्टेज मैच करार दिया है। कहा कि भारतीय टीम अच्छी लय में है और उसके सभी खिलाड़ी पिछले एक महीने से यूएई में ही हैं। वहां की परिस्थिति के आदी हो चुके भारतीय खिलाड़ियों काे इसका लाभ मिलेगा। हालांकि सतर्क रहना होगा, क्योंकि टी-20 ऐसा संस्करण है, जिसमें एक-दो ओवर में मैच पलट जाता है।
पाक का जवाब देंगे खिलाड़ी : संदीप सिंह
विदर्भ के पूर्व तेज गेंदबाज संदीप सिंह ने कहा कि सीमा पर गोलियां चल रही हैं। हमारे खिलाड़ी बॉर्डर पर जाकर उनसे नहीं लड़ सकते हैं, लेकिन खेल के मैदान पर धूल चटाते हुए पड़ोसी देश को उसकी हैसियत बता सकते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम विश्वकप में पाकिस्तान के विरुद्ध के जीत के अपने 100 फीसदी रिकॉर्ड को कायम रखेगा।
भारतीय टीम पाक की तुलना में बेहतर : शलभ श्रीवास्तव
विदर्भ के पूर्व रणजी कप्तान शलभ श्रीवास्तव ने कहा कि मैच के दौरान दबाव को जो टीम कंट्रोल कर पाएगी, जीत उसी की होगी। इस मामले में भारतीय टीम पाकिस्तान की तुलना में बेहतर है। हालांकि सफेद गेंद के सबसे छोटे संस्करण में जीत-हार पर निश्चित तौर पर पहले कुछ कहा नहीं जा सकता है। भारतीय टीम के पास कोहली, रोहित, केएल राहुल जैसे बल्लेबाज हैं, तो धोनी के रूप में एक सशक्त मेंटर भी है।
बाबर, रिजवान का विकेट अहम होगा : अथर्व तायड़े
भारत की जीत में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बाधा डाल सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट भारत के लिए अहम होगा। हालांकि भारतीय टीम की गेंदबाजी इन दोनों को सस्ते में पैवेलियन भेजने में सक्षम है। मेरे अनुसार भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पाकिस्तान की तुलना में बेहतर है। पाकिस्तान की टीम मजबूत है और इंडिया को जीत के लिए बेहतर खेलना होगा।
Created On :   24 Oct 2021 3:55 PM IST