ताड़ोबा की जंगल सफारी वीकेंड पर महंगी

TadobaJungle Safari Expensive on Weekend, pay extra money
ताड़ोबा की जंगल सफारी वीकेंड पर महंगी
ताड़ोबा की जंगल सफारी वीकेंड पर महंगी

डिजिटल डेस्क , नागपुर।  ताड़ोबा जंगल की सफारी महंगी हो गई है। इसके अलावा स्पॉट बुकिंग बंद होने के साथ ही जंगल सफारी के लिए तत्काल टिकट की व्यवस्था शुरू की गई है। साेमवार से शुक्रवार के लिए ताड़ोबा जाने वाली जिप्सी की बुकिंग करने पर 1000 रुपए देने पड़ेंगे,  शर्त यह है कि मियाद 60 दिन हो। शनिवार रविवार यानी विकेंड में यह राशि प्रति जिप्सी 2000 रुपए रखी गई है। टिकट कालाबाजारी को रोकने के लिए विभाग ने निर्णय लिया है कि अगर 60 दिन के बाद की अभी कराई तो 4 हजार रुपए देने पड़ेंगे जबकि उस दौरान के विकेंड के लिए 8 हजार रुपए की राशि रखी गई है। 
स्पॉट बुकिंग हुई बंद : अब तक यहां आने के लिए ऑनलाइन बुकिंग के साथ 20 प्रतिशत स्पॉट बुकिंग होती थी। जिसकी नवेगांव, झरी, मोहर्ली, कोलारा आदि गेट से टिकट बनती थी। लेकिन इसी के माध्यम से होने वाली टिकट कालाबाजारी पर पूरी तरह नियंत्रण करने के लिए स्पॉट बुकिंग को 1 फरवरी से पूरी तरह बंद कर दिया है। 

रेलवे सा मिलेगा तत्काल कोटा 
सैलानियों के लिए अब ताड़ोबा जाना भलेही महंगा हुआ है, लेकिन नए नियमों के तहत पर्यटकों को नई सुविधाएं भी हासिल हुई है। जैसे अभी तक ताड़ोबा जंगल सफारी में तत्काल टिकट नहीं मिलती थी, लेकिन अब जंगल सफारी के 3 दिन पहले से तत्काल टिकट मिलेगी। जिसकी बुकिंग केवल ऑनलाइन महाइको टूरिज्म साइड से की जा सकेगी। तत्काल कोटा मोहर्ली व कोलारा से ही मिलेगा। इसके अलावा बदले हुए नियमों में फोटोग्राफी के लिए केवल 3 जिप्सी उपलब्ध होंगी।

 

बाघ ही हैं यहां आकर्षण का केन्द्र
चंद्रपुर जिले में ताड़ोबा राष्ट्रीय अभयारण्य है जिसका निर्माण वर्ष 1955 में हुआ था और यह 116.55 स्क्वेयर किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है। 40 साल बाद 625.40 स्क्वेयर किमी. में ताड़ोबा अंधारी बाघ परियोजना (टीएटीआर) बनी। घने वन एवं बाघों के अस्तित्व के कारण ताड़ोबा शीघ्र ही लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गया। यहां पर बाघ, तेंदुआ के साथ ही 21 प्रजाति के वन्यजीव पाए जाते हैं परंतु ताड़ोबा का मुख्य आकर्षण बाघ ही है। इसलिए हर वर्ष हजारों की संख्या में राज्य ही नहीं बल्कि देश-विदेश से पर्यटक तथा सैलानी यहां पर आते हैं। पर्यटक और वाहनों से लाखों रुपयों का राजस्व ताड़ोबा को प्राप्त होता है।  

Created On :   1 Feb 2018 4:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story