- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कृत्रिम पद्धति से फल पकाने वालों पर...
कृत्रिम पद्धति से फल पकाने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई : ADM पाटील

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अतिरिक्त जिलाधीश प्रकाश पाटील ने कृत्रिम पद्धति से फलों को पकाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की सभा में उन्होंने कहा है कि इथेनॉल व कार्बाइड से फल पकाए जा रहे हैं। यह रसायन शरीर के लिए हानिकारक है। जनता के सेहत के साथ खेलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में उपस्थित अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कृषि उत्पन्न बाजार समिति के कानून के तहत कृत्रिम पद्धति से फल पकाने को मंजूरी है, वहीं अन्न व औषधि प्रशासन के कानून के मुताबिक कृत्रिम पद्धति से फल पकाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। दो एजेंसियों के कानून में अंतर होने के बावजूद FDA ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की है।
पाटील ने एफडीए की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कार्रवाई जारी रखने को कहा। बैठक में मनपा की खुली जगह में मांस बिक्री, स्लाटिंग व्यवस्था, फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण, मंगल कार्यालय, हॉल में पार्किंग का अभाव, हाकर्स जोन व स्पीड ब्रेकर आदि विषयों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में यातायात विभाग के एसीपी यजेश भांडारकर, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अतुल सेनाड, डॉ. उमेश शिंगणे, सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एम. बी. नेवास्कर, अन्न सुरक्षा अधिकारी पी. ए. उमप, एम. डी. तिवारी, सहायक विधि अधिकारी अजय माटे, डी. के. बेदरकर, स्वास्थ्य अधिकारी डा. सविता मोकादम, एचपीसीएल के बिक्री प्रबंधक सचिन कुमार, मनोहर खोब्रागडे, गजानन पांडे, संजय धर्माधिकारी, संध्या पुनियानी, डा. कल्पना उपाध्याय, अधिवक्ता स्मिता देशपांडे आदि उपस्थित थे।
Created On :   21 May 2018 6:07 PM IST