शासन की योजनाओं का लाभ लें और कुछ हासिल कर दिखाएं: मंत्री श्री सिंह

Take advantage of the schemes of the government and show it by achieving something: Minister Shri Singh
शासन की योजनाओं का लाभ लें और कुछ हासिल कर दिखाएं: मंत्री श्री सिंह
पन्ना शासन की योजनाओं का लाभ लें और कुछ हासिल कर दिखाएं: मंत्री श्री सिंह

 डिजिटल डेस्क,  पन्ना। श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के द्वारा रविवार की दोपहर एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जनजाति के  छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग के शासकीय अनुसूचित जाति कन्या उत्कृष्ट छात्रावास आगरा मोहल्ला में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पन्ना विधायक व मध्य प्रदेश शासन के खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश भाई पटेल चेयरमैन श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई तथा कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के संरक्षण में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले में 74 छात्रावास हैं जिसमें 3700 सीट है जिसमें एससी-एसटी के छात्र-छात्रायें हैं। आज मैं मूल रूप से यह कहना चाहता हूं कि यदि आज प्रशासन आपके बीच में हैं आपके छात्रावास में हैं आपको सुविधाएं दे रहा है या समाजसेवी संस्था आपके लिए ऐसी सुविधाओं की व्यवस्था कर रही हैं तो हमें इसका लाभ लेना चाहिए और उपयोग भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हम देखते हैं कि सर्विस के लिए आरक्षित एसटी-एससी के पद खाली पड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि इसका मूल कारण है कि जिस हिसाब से हमारे बच्चों को पढऩा चाहिए और परिणाम देना चाहिए वह नहीं आ पा रहे हैं।

 

आपके परिजनों ने आपको यहां पढऩे के लिए भेजा है तो आपको कुछ ना कुछ साबित करके दिखाना चाहिए। मेरा सभी बच्चों से यही कहना है कि शासन द्वारा जो आपको सुविधाएं और स्कॉलरशिप दी जा रही है उसका भरपूर फायदा उठाएं और कुछ बनकर दिखाएं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महेश भाई पटेल द्वारा कहा गया कि आज श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से छात्र-छात्राओं को एक छोटी सी भेंट उपलब्ध करा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार से बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहना चाहिए और बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक भी करना चाहिए। जिसको लेकर बच्चे हमेशा आगे बढ़ते है और अपने जीवन में कुछ ना कुछ अच्छा कर लेते हैं। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र द्वारा भी शासन द्वारा छात्रावासों को दी जा रही सुविधाएं के बारे में बताया और कहा कि जिले में जितने भी छात्रावास हैं सभी छात्रावासों के बच्चों को बैग उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सिंह परिहार परियोजना अधिकारी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन आर.के. सतनामी आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सचिव चंद्र कृष्ण त्रिपाठी, महाप्रबंधक डी.वी. शर्मा व ट्रस्टी राकेश शर्मा, तिलक शर्मा, रंजीत शर्मा, दिनेश शर्मा सहित छात्रावास की अधीक्षका ललिता शर्मा, बरसा सोनी के साथ-साथ अधीक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।  

Created On :   25 July 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story