बालासाहब की शपथ लें कि अगला चुनाव बीजेपी के टिकट पर नहीं लड़ेंगे

Take oath of Balasaheb that he will not contest the next election on BJP ticket
बालासाहब की शपथ लें कि अगला चुनाव बीजेपी के टिकट पर नहीं लड़ेंगे
विधान परिषद बालासाहब की शपथ लें कि अगला चुनाव बीजेपी के टिकट पर नहीं लड़ेंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीमा विवाद पर चर्चा का जवाब देते हुए विधान परिषद में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने खूब राजनीतिक तीर चलाए। इस दौरान ठाकरे गट के नेता अनिल परब ने शिंदे गुट के मजे लिए। परब ने चर्चा के अंत में शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके सभी विधायक अगले चुनाव में बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे। अगर नहीं, तो बालासाहब की शपथ लें कि अगला चुनाव बीजेपी के टिकट पर नहीं लड़ेंगे। इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके साथ जो कुछ सांसद-विधायक बचे हैं, वे भी जीतने के लिए इनकी मदद लेंगे। चुनाव में मोदी और बालासाहब का फोटो लगाया था और चुनाव बाद बालासाहब के विचार छोड़कर कांग्रेस-राकांपा के साथ गए। आपको बालासाहब के पैर को हाथ लगाने का अधिकार नहीं। वह सिर्फ हमें है।

दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते

शिंदे ने कहा कि हमारे 3-4 मंत्रियों को बदनाम कर रहे हैं। आपके मंत्री जेल में थे, लेकिन इस्तीफा नहीं लिया गया। शीशे के घर में रहने वाले, दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते। मेरे इतने साल की राजनीति में मैंने कभी आक्रामक भूमिका नहीं ली। मैंने पूरा जीवन संगठन के लिए समर्पित किया, तब कहां थे। हम भी बोल सकते हैं। जब कुछ लोग सीमा लांघते हैं, मुझे बोलना पड़ता है। 33 देशों ने हमारी बगावत का संज्ञान लिया। पहले दिन से हमने महाराष्ट्र के हित में निर्णय लिए।

कुछ अभी पिंजरे से बाहर आ रहे  चर्चा में मुख्यमंत्री ने ठाकरे गुट के नेताओं को घेरते हुए कहा कि कुछ लोग अभी-अभी पिंजरे से बाहर आए हैं और हमें बता रहे हैं। कुछ लोग सुबह टीवी पर आ जाते हैं, इसलिए लोग अब सुबह 9.30 बजे तक टीवी शुरू नहीं करते। जिन लोगों ने चुनकर दिया, उनकी पीठ में खंजर घोंपा गया। एक तरफ मोदी, तो दूसरी तरफ बालासाहब की फोटो लगाई थी। हमने जो किया खुलेआम किया। किसी से कुछ छुपाया नहीं। विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे को सब पता है, लेकिन वे बोलेंगे नहीं।

मैं आज भी शिवसैनिक

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं आज भी शिवसैनिक हूं। मुझे मुख्यमंत्री बनने का अहंकार नहीं है और न मेरे सिर पर मुख्यमंत्री बैठा है। घर से बाहर निकलकर शुरू से काम कर रहा हूं। जो घर में बैठे थे, वे अभी बाहर निकल आए हैं।
 

Created On :   29 Dec 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story