गौवंश ले जा रहे दो ट्रक पकड़ें, सौंसर व काजलवानी में हुई कार्रवाई, तीन आरोपी पकड़े गए

Take two trucks carrying the cow, three accused are arrested
गौवंश ले जा रहे दो ट्रक पकड़ें, सौंसर व काजलवानी में हुई कार्रवाई, तीन आरोपी पकड़े गए
गौवंश ले जा रहे दो ट्रक पकड़ें, सौंसर व काजलवानी में हुई कार्रवाई, तीन आरोपी पकड़े गए

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा/ सौंसर। गौंवंश को महाराष्ट्र ले जा रहे दो ट्रक बीती रात सौंसर पुलिस ने सौंसर नगर व काजलवानी में पकड़े है। एक ट्रक के आरोपी पुलिस की पकड़ में आए तो दूसरे ट्रक के आरापी भागने में सफल हो गए। गौवंश को जामसांवली गौशाला में पहुंचा कर आरोपियों पर गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला कायम किया है।

सौंसर थाना प्रभारी चंद्रशेखर भगत ने बताया कि पकड़े गए 39 गौवंश में 21 भैसें व 18 गाय है। भैसें ले जा रहे ट्रक के तीन आरोपी शरवरशाह पिता फकीर मोहम्म्द 30 वर्ष मालेगांव (महाराष्ट्र ), रिजवान अफजल कुरैशी 39 वर्ष व हकिमशा शौकत शाह 32  आगरा निवासी को पुलिस ने पकड़ा। इन आरोपियों ने ट्रक रूकने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन कड़ी घेराबंदी होने से भाग नहीं पाए। यह भैसें नरसिंहपुर से मालेगांव ली जाई जा रही थीं। गौवंश से भरे ट्रक के आरोपी भागने में सफल हो गए।

गौवंश कहां से आए और कहां जा रहे है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। गौवंश को जामसांवली गौशाला में पहुंचा कर आरोपियों पर गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला कायम किया है।

ऐसे पकड़े ट्रक
21 भैसों को ले जा रहे ट्रक क्र. MH 19 AY 0313 को सौंसर में ओवर ब्रिज के जीरो माईलेज पर तहसील कार्यालय के सामने रात 1.30 बजे पकड़ा। बजरंग दल द्वारा रामाकोना से इस ट्रक का पीछा किया जा रहा था। सूचना पर सौंसर पुलिस ने ओवर ब्रिज पर घेराबंदी की। इस ट्रक को पकड़े जाने के बाद पुलिस कंट्रोंल रूम से मिली सूचना पर सौंसर पुलिस ने नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर सौंसर व रामाकोना के बीच वाहनों की जांच शुरु की। रात 2.45 बजे काजलवानी के निकट गौवंश से भरा ट्रक मिला।

  

गौशाला पहुचाएं गौवंश
पकड़े गए गौवंश को जामसांवली स्थित बजरंग गौशाला पहुंचाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए गौवंश में सभी जीवित हैं। मामला कायम कर वाहन मालिकों की खोज की जा रही है।

 

Created On :   11 Jun 2018 4:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story