पुलिस आयुक्त को तनुश्री का ईमेल, क्राईम ब्रांच को मामला सौंपने की मांग

Tanushrees demand regarding hand over case to Crime Branch
पुलिस आयुक्त को तनुश्री का ईमेल, क्राईम ब्रांच को मामला सौंपने की मांग
पुलिस आयुक्त को तनुश्री का ईमेल, क्राईम ब्रांच को मामला सौंपने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अपने वकील के जरिए मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे को ईमेल भेजकर मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपने की मांग की है। इसके अलावा मामले में पुलिस की ओर से दाखिल बी समरी रिपोर्ट वापस लेने और नाना पाटेकर की गिरफ्तारी की भी मांग की गई है। तनुश्री के वकील नितिन सातपुते ने बताया कि वे मंगलवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी मांग रखने वाले थे लेकिन भारी बारिश के चलते यह संभव नहीं हुआ। इसीलिए ईमेल के जरिए अपनी मांग उन तक भेज दी है। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस कमिश्नर ने उन्हें गुरूवार को मिलने का समय दिया है। इस दौरान वे व्यक्तिगत रुप से बर्वे से मिलकर अपनी मांग उनके सामने रखेंगे। लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी मांग के जुड़ा ईमेल भेज दिया है साथ ही ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा दी है। बता दें कि मामले की छानबीन कर रही ओशिवारा पुलिस ने अदालत के सामने बी समरी रिपोर्ट दाखिल करते हुए दावा किया था कि उसे अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले। इससे नाराज तनुश्री ने मुंबई पुलिस पर बिकाऊ होने का आरोप लगाया था। 

क्या है मामला

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मीटू अभियान के तहत आरोप लगाया था कि साल 2008 में फिल्म ‘हार्न ओके प्लीज’ के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर ने उनका उत्पीड़न किया था। अभिनेत्री का आरोप था कि गाने की शूटिंग के दौरान नाना उसके करीब आने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने विरोध किया तो कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्माता सामी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग ने भी उनका साथ नहीं दिया। मामले में ओशिवारा पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 509 के तहत महिला का उत्पीड़न करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी।  

Created On :   3 Sept 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story