- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - महाराष्ट्र
 - /
 - मुंबई
 - /
 - प्रतिदिन 3 हजार मैट्रिक टन ऑक्सीजन...
 
प्रतिदिन 3 हजार मैट्रिक टन ऑक्सीजन बनाने का लक्ष्य, फिलहाल रोज 1300 मैट्रिक टन उत्पादन

By - Bhaskar Hindi |24 Jun 2021 2:09 PM IST
प्रतिदिन 3 हजार मैट्रिक टन ऑक्सीजन बनाने का लक्ष्य, फिलहाल रोज 1300 मैट्रिक टन उत्पादन  
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में प्रतिदिन 3 हजार मैट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार करने की जरुरत है। फिलहाल महाराष्ट्र में हर रोज 1300 मैट्रीक टन ऑक्सीजन उत्पादन हो रहा है। गुरुवार को ऑक्सीजन उत्पादक कंपनियों के प्रतिनिधियों साथ बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने ‘ऑक्सीजन स्वावलंबन योजना’ शुरु की है। इसके तहत ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली कंपनियों को कई तरह की सहूलियत दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन से चार सप्ताह के बीच ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाया जाए। जिससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर का मुकाबला किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के वक्त ऑक्सीजन का मांग बहुत बढ़ गई थी। इस लिए तीसरा लहर के समय ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए।
Created On :   24 Jun 2021 7:35 PM IST
Next Story












