- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पवार और उद्धव पर निशाना, हिंदू...
पवार और उद्धव पर निशाना, हिंदू विरोधी बयानों पर निर्भर है कुछ नेताओं का राजनीतिक अस्तित्व- VHP
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि कुछ नेताओं का राजनीतिक अस्तित्व हिंदू विरोधी बयानों पर निर्भर है। हिंदू विरोधी बयान से ही उनका व्यवसाय चल रहा है। लिहाजा हिंदू विरोध के अलावा उनके पास कोई पर्याय नहीं हैं। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी उन्होंने हिंदुत्व के मामले को लेकर निशाना साधा। गुुरुवार को परांडे पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। कुछ दिन पहले राकांपा अध्यक्ष पवार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण काे लेकर कहा था कि इससे कोरोना दूर तो नहीं जाएगा। परांडे ने कहा कि राम मंदिर राष्ट्रीय स्वाभिमान व सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उच्चतम न्यायालय ने मंदिर के संबंध में निर्णय लिया है। मंदिर निर्माण के कार्यक्रम का विरोध करनेवाली एक जनहित याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया है। न्यायालय के निर्णय के बाद भी हिंदू विरोधी बयान देनेवालों की मानसिकता को समझा जा सकता है। मंदिर निर्माण का कार्यक्रम किसी के विरोध में नहीं है। लेकिन जानबूझकर इसे हिंदू हित विरोधी कहकर अड़चन लाने का प्रयास किया जा रहा है।
ठाकरे पर निशाना
शिवसेना प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राम मंदिर का भूमिपूजन उत्सव आनलाइन भी किया जा सकता है। लिहाजा ठाकरे पर निशाना साधते हुए विहिप नेता ने कहा है कि ठाकरे के बोलने का कोई मतलब नहीं है। कार्यक्रम निर्धारित स्वरुप में ही हो रहा है। कोरोना काल में भी शराब दुकान शुरु है। सभी कार्यालयों में कामकाज हो रहे हैं। फिर भूमिपूजन समारोह आनलाइन ही क्यों लिया जाए। 200 लोगों की उपस्थिति में समारोह के आयोजन से क्या नुकसान हो सकता है। एएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवेसी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान पर विहिप ने कहा है कि हिंदुओं को धर्मनिरपेक्षता सिखाने की आवश्यकता नहीं है। ओवेसी को स्वयं धर्मनिरपेक्षता का अध्ययन करना होगा। गौरतलग है कि ओवैसी ने कहा था कि प्रधानमंत्री पद संवैधानिक होता है। लिहाजा मंदिर के भूमिपूजन समारोह में मोदी न जाएं। पत्रकार वार्ता में विहिप के विदर्भ प्रांत उपाध्यक्ष हेमंत जांभेकर, मंत्री गोविंद शेंडे उपस्थित थे।
Created On :   30 July 2020 8:08 PM IST