- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना से निपटने राज्य के सभी जिलों...
कोरोना से निपटने राज्य के सभी जिलों में बनेगी टास्क फोर्स, मेडिकल शिक्षा मंत्री का फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना का प्रसार रोकने के लिए राजधानी की तर्ज पर अब प्रदेश के सभी जिलों में टास्क फोर्स बनायी जाएगी। टास्क फोर्स में चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टर और अन्य संबंधित मशीनरी शामिल होगी। गुरुवार को प्रदेश के मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने यह जानकारी दी। देशमुख ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को अधिक प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर टास्क फोर्स गठित की जा रही है। जो कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण लाने के साथ ही, प्रभाव को रोकने और अन्य उपाय योजना के लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करेगा।
देशमुख ने कहा कि टास्क फोर्स बनाने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय मुखर्जी को जिलाधिकारियों को निर्देश देने के लिए कहा गया है। देशमुख ने कहा कि राज्य में फिलहाल महामारी अधिनियम 1897 लागू किया गया है। जिला स्तर पर बनाए जाने वाले टास्क फोर्स के माध्यम से प्रभावी रूप से काम किया जा सकेगा।
Created On :   2 July 2020 7:17 PM IST