- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Tawde, Bawankule, Khadse, Purohit have no candidature, Awhad reminded this
दैनिक भास्कर हिंदी: तावडे, बावनकुले, खडसे, पुरोहित का पत्ता कट, आव्हाड ने याद दिलाई यह बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को जारी भाजपा उम्मीदवारों की अंतिम सूची ने साफ कर दिया कि दो कैबिनेट मंत्रियों उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री विनोद तावडे और ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक राज पुरोहित का टिकट काट दिया। राज्य के पूर्व गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता को भी पार्टी ने उम्मीदवारी नहीं थी। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की सीट से उनकी बेटी रोहिणी खडसे को उम्मीदवारी दी गई है। भाजपा ने सात उम्मीदवारों की चौथी सूची शुक्रवार को जारी कर दी। पार्टी ने जलगांव की मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से एकनाथ खड़से की बेटी रोहिणी को टिकट दिया है। उम्मीदवारों को दो सूची में अपना नाम न होने के बाद खडसे ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवारा नामांकन किया था। लेकिन अब बेटी को उम्मीदवारी मिलने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों से बेटी का समर्थन करने की अपील की है। खडसे 1991 से मुक्ताईनगर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एकनाथ खड़से महाराष्ट्र में सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं लेकिन देवेंद्र फड़णवीस सरकार में मंत्री रहते हुए अनियमितताओं के आरोपों के बाद से वो हाशिये पर चल रहे थे। उन्हें 2016 में राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद उनकी फड़णवीस ने मंत्रिमंडल में वापसी नहीं हो सकी थी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि खड़से को यह साफ बता दिया गया है कि उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा। शिक्षामंत्री तावड़े का टिकट भी काट दिया और बोरीवली सीट से सुनील राणे को खड़ा किया है। आश्चर्यजनक रुप से नागपुर की काटोल सीट से उर्जामंत्री बावनकुले का टिकट काट कर यहां से चरण सिंह ठाकुर को उम्मीदवारी दी है।
पार्टी का फैसला मंजूरः तावडे
भाजपा की तरफ से उम्मीदवार न बनाए जाने पर शिक्षामंत्री विनोद तावडे ने कहा है कि पार्टी ने मुझे क्यों टिकट नहीं दिया इसके लिए मैं आत्म परिक्षण कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि पार्टी भी इस बारे में विचार करेगी। यदि पार्टी से कोई गलती हुई है तो पार्टी भी इस बारे में विचार करेगी। तावडे ने कहा कि मैं आरएसएस का स्वयंसेवक हूं। इस लिए मैं राजनीति में भी स्वमसेवक की तरह कार्य करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे टिकट क्यों नहीं मिला इसका चर्चा चुनाव बाद मैं पार्टी हाईकमान से करूंगा। यदि मेरी कोई गलती होगी तो उसे सुधारूगा। मैं पार्टी के खिलाफ जाने के बारे में सोच भी नहीं सकता। तावडे ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा-शिवसेना युति को दो भारी जीत मिलनी चाहिए। तावडे ने दावा किया कि बतौर मंत्री पिछले पांच वर्षों के दौरान मैंने उल्लेखनीय कार्य किए हैं। तावडे ने कहा कि मुझे व प्रकाश मेहता को टिकट दिलाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील भी प्रयास कर रहे थे। लेकिन पार्टी की पार्लमेंट्री बोर्ड ने यह फैसला लिया है। यह पूछे जाने पर कि आप को उम्मीदवारी क्यों नहीं मिली? तावडे ने कहा कि फिलहाल इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है। चुनाव बाद इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ल संगठन मंत्री संतोष कुमार जी से चर्चा करूंगा। मेरे बारे में पार्टी जो फैसला लेगी मुझे मान्य होगा।
पार्टी के खिलाफ नहीं लडूंगा चुनाव: खडसे
भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी द्वारा उम्मीदवारी न दिए जाने के फैसले को पार्टी का निर्णय बताते हुए उसे स्वीकार करने की बात कही है। खडसे अपनी सीट से बेटी रोहिणी को टिकट दिए जाने पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि पिता का टिकट काट कर बेटी को टिकट दिया गया है लेकिन स्वभाविक है कि वह इस घटनाक्रम से दुखी है। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकर्ता चाहते थे कि मुझे उम्मीदवारी मिले पर पार्टी को ऐसा नहीं लगा। लेकिन यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। नई पीढ़ी को भी राजनीति में आना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं सरकार के खिलाफ कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि पार्टी के फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। राकांपा नेताओं के सम्पर्क में रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शरद पवार संशय पैदा करने में माहिर हैं।
भाजपा ने एकनाथ खडसे के बजाय उनकी बेटी रोहिनी को दिया टिकट
लाल कृष्ण आडवाणी भारतीय राजनीति तो क्या भाजपा की राजनीति में जिस तरह से अप्रासंगिक हो गए है वहीं हाल महाराष्ट्र में पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे का हो गया है। पिछले 40 सालों से पार्टी से एकनिष्ठ रहे खडसे को भाजपा ने घर में बिठा दिया है। टिकट मिलने की आस लगाए बैठे एकनाथ खड़से का पत्ता काटकर पार्टी ने उनके स्थान पर उनकी बेटी रोहिनी को मुक्ताईनगर से मैदान में उतारा है। शुक्रवार को भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। जिसमें विदर्भ से पार्टी का बड़ा चेहरा चंद्रशेखर बावनकुले, विनोद तावडे आदि नेताओं का नाम शामिल नही है। इस सूची में काटोल से चंदनसिंह ठाकुर, तुमसर से प्रदीप पडोले, नाशिक पूर्व से एड राहुल डिकाले, बोरिवली से सुनील राणे, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह और कोलाबा से राहुल नार्वेकर को टिकट दिया गया है।
दूसरी ओर कांग्रेस ने भी शुक्रवार को 5 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की। इस सूची में मुखेड़ से भाऊसाहेब खुशालराव पाटील, नांदेड दक्षिण से मोहनराव हंबर्डे, पालघर (सु) योगेश शंकर नाम, भिवंडी पूर्व से संतोष शेट्टी और कुडाल से चेतन नामदेवराव मोंडकर को मैदान में उतारा है। बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले कुडाल से हेमंत राघोबा कुडालकर को उम्मीदवारी घोषित की थी।
तावडे का टिकट कटने पर जितेंद्र आव्हाड ने याद दिलाई सदन की वह बात
देखा जाए तो राजनीति में एक दूसरे के खिलाफ नेताओं की टीका टिप्पणी तो चलती रहती है लेकिन कई बार बड़बोलापन मंहगा पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ भाजपा नेता और उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री विनोद तावडे के साथ। भाजपा द्वारा तावडे को उम्मीदवारन दिए जाने पर राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने उन्हें सदन में कही वह बात याद दिलाई। दरअसल मौजूदा विधानसभा के अंतिम सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच चल रही टोंकाटांकी के बीच तावडे ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा था कि आव्हाड को बोलने दीजिए क्योंकि वे अगली बार विधानसभा में आएंगे इसकी गारंटी नहीं है। आव्हाड ने कहा कि तावडे की इस टिप्पणी से वे बेहद आहत हुए थे और नाराज होकर उन्होंने तावडे को चुनौती दी थी कि उनके विधानसभा क्षेत्र से आकर चुनाव लड़ें अगर उन्हें 75 हजार से ज्यादा वोटों से नहीं हराया तो मैं अपने पिता का नाम नहीं बताऊंगा। आव्हाड ने कहा कि वह बात मैंने गुस्से में कही थी लेकिन आज मुझे इस बात की हैरानी है कि तावडे का ही टिकट काट दिया गया खासकर यह देखते हुए कि वे पढ़ाई के समय से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए हैं। आव्हाड ने कहा कि तावडे उनके अच्छे दोस्त हैं। उस दिन विधानसभा सदन में जो भी हुआ था वह गुस्से में हुआ। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा था कि तावडे को इस तरह से राजनीतिक हाशिए पर धकेला जाएगा। आव्हाड ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर तावडे से बात नहीं की और आगे भी नहीं करेंगे लेकिन उन्हें इस बात का एहसास है कि तावडे और उनके परिवार की मनस्थिति कैसी होगी।
साप्ताहिक रिपोर्ट: इस सप्ताह 558 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के विपरीत भारतीय शेयर बाजार इस सप्ताह छोटी सी बढ़त के साथ बंद हुए। पूरे सप्ताह में सेंसेक्स एक असमान चाल का साथ छोटे दायरे में ट्रेड करता रहा सेंसेक्स ने 558 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की बढ़त दिखाई तथा 54884.66 पर समाप्ति दी। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 86 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़ 16352.45 पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी तगड़ी उछाल के साथ 3.90 प्रतिशत बढ़ 35613.30 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 7.01 प्रतिशत ठंडा हो 21.48 पर रहा। निवेशक तथा ट्रेडर कुछ प्रमुख घटनाक्रमों जैसे द्वितीय सप्ताह में आरबीआई की बैठक, 14-15 जून को यूएस फेड की संभावित बैठक पर दृष्टि रख जून माह की कटान को ले कर अपन रुख निश्चित कर सकते हैं।
तिमाही के कॉरपोरेट वित्तीय परिणाम शीघ्र ही समाप्त होने वाले हैं,इसलिए आनेवाले दिनों में सीमित उतारचढ़ाव होने की ही संभावना है। निफ्टी के शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 9.91 % की बढ़त रही जबकि डिविज लैब 18.41 % गिरा। क्ष्रेत्र विशेश में निफ्टी फाइनेंस में 4.32 प्रतिशत,उसके पश्चात निफ्टी ऑटो में 3.26 प्रतिशत की सर्वाधिक वृद्धि देखी गयी। निफ्टी फार्मा, एनर्जी, रियलिटी एवं पीएसई 3 प्रतिशत से अधिक गिरे।
मिडकैप 0.77 प्रतिशत बढ़ा,स्माल कैप 3.42 प्रतिशत गिरा।तकनीकी रूप से, निफ्टी में साप्ताहिक चार्ट पर लोनव टेल के साथ बुलिश कैंडल बनाया है जो यह दर्शाता है कि निफ्टी पर 15900 पर शक्तिशाली सपोर्ट है, तेजी में 16800 एक शक्तिशाली अवरोधक का कार्य कर सकता है। इंडेक्स ने पिछली होरीजेंटल लाइन से सपोर्ट लिया है तथा 22 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ है जो निकट अवधि में और भी उछाल की रैली का संकेत है।
आर एस आई न्यूट्रल क्षेत्र में है तथा एम ए सी डी दैनिक चार्ट में सकारात्मक क्रॉसओवर दिख रहा है जो कुछ रिवर्सल का संकेत दे रहा है।ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16500 तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पूत में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर है। कुलमिला कर निफ्टी का सपोर्ट 16000 है। तेजी आने पर 16500 एवं उसके पश्चात 16750 एक तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34300 है, अवरोध 36800 है।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
साप्ताहिक रिपोर्ट: उतारचढ़ाव के बीच निफ्टी 0.5 % चढ़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ये सप्ताह घरेलू सूचकांकों के लिए बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा तथा सप्ताहंत में निफ्टी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस सप्ताह मेटल शेयरों में तीव्र बिकवाली के बीच भारतीय सूचकांको की मंदी भरी शुरुआत हुई तथा वैश्विक आर्थिक गिरावट की आशंका से रिस्क फ्री सम्पतियों के प्रति निवेश की अवधारणा ने भी मंदी को बल दिया।
हालांकि सप्ताह मध्य के बाद भारतीय शेयरों में पिटे हुए वित्तीय एवं मेटल शेयरों में निवेशकों की खरीदारी से तीन दिनों की गिरावट पर रोक लगी।बढ़ती मुद्रास्फिति का दबाव,पूरे विश्व मे मुद्रा नीति में आक्रामक कड़ाई आदि कारकों से भारतीय इक्विटी से विदेशी पूंजी का निकलना जारी रहा। इस सप्ताह इंडिया विक्स 7 % गिरकर 21.48 पर बंद हुआ।क्षेत्र विशेष में बैंकिंग तथा ऑटो सेक्टर में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि मेटल एवं एनर्जी सबसे अधिक गिरे।
शेयरों में एचडीफसी लाइफ,कोटक बैंक, एचडीएफसी सबसे अधिक बढ़े जबकि डिविज लैब,जेएसडब्लू स्टील,ओएनजीसी में सर्वाधिक गिरावट रही।अगले सप्ताह के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ो में भारत की वित्तीय वर्ष वर्ष 2022 की चौथी तिमाही की जीडीपी वृद्धि दर,भारत का वित्तीय घाटा,चीन की विनिर्माण पीएमआई,यूएस की बेरोजगारी दर आदि हैं।
सुमीत बगड़िया
कार्यकारी निदेशक
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम फडणवीस ने दाखिल किया नामांकन, गडकरी भी रहे मौजूद
दैनिक भास्कर हिंदी: आदित्य ठाकरे ने दाखिल किया नामांकन, वर्ली से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: Election: महाराष्ट्र-हरियाणा में नामांकन का अंतिम दिन, फडणवीस ने भरा पर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: आरसीए चुनावों के लिए नामांकन के समय मचा बवाल