टैक्स चोरी: छत्तीसगढ़ की एमआरपी, एमपी में हो रही सीमेंट की बिक्री

Tax evasion: sales of cement in MP while print mrp of Chhattisgarh
टैक्स चोरी: छत्तीसगढ़ की एमआरपी, एमपी में हो रही सीमेंट की बिक्री
टैक्स चोरी: छत्तीसगढ़ की एमआरपी, एमपी में हो रही सीमेंट की बिक्री

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में निर्माण बड़े निर्माण कार्यों के साथ ही सीमेंट का काला कारोबार भी खूब चल रहा है। हौसले इतने बुलंद कि छत्तीसगढ़ एमआरपी की सीमेंट यहां धड़ल्ले से बकायदा दुकानों से बेची जा रही है। यहां जिस सीमेंट की एमआरपी 290 रुपए है, उसी की एमआरपी छत्तीसगढ़ में 240 रुपए है। ऐसे में वहां की एमआरपी की सीमेंट का यहां चोरी-छुपे परिवहन कर अवैध रूप से बेची जा रही है। बिक्री मामूली नहीं बल्कि ट्रकों से हो रही है। खासबात यह कि जिम्मेदार विभागों का ध्यान इस ओर नहीं है। जिससे जीएसटी के दौर में भी टैक्स की भरपूर चोरी हो रही है। अवैध कारोबारी जमकर मुनाफा कमा रहे हैं। 

चौरई-चांद क्षेत्र में सबसे ज्यादा कारोबार
जिले के चौरई और चांद क्षेत्र में सीमेंट का सबसे ज्यादा अवैध कारोबार चल रहा है। यहां बड़े प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। ठेकेदार सीधे कंपनियों से लें तो अलग बात है, लेकिन इस क्षेत्र में दीगर भी इस कारोबार में सक्रिय हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक कारोबार से जुड़े लोग ही छत्तीसगढ़ एमआरपी की सीमेंट यहां बेच रहे हैं।

एमआरपी से ज्यादा में  हो रही बिक्री
यह भी बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की कम एमआरपी की सीमेंट को यहां की एमआरपी से कुछ कम में बेचकर अवैध कारोबारी मोटी रकम बना रहे हैं। लगभग हर दिन करीब 5 ट्रक सीमेंट जिले में आ रही है। इसमें अधिकांश माल चौरई व चांद क्षेत्र में ही उतरना बताया जा रहा है।

जिम्मेदार विभाग भी मौन बैठा
सिर्फ सीमेंट ही नहीं अन्य सामग्रियों में भी इसी तरह की काला बाजारी हो रही है। जीएसटी लागू होने के बाद सेल्स टैक्स विभाग भी मैदान में सक्रिय नजर नहीं आ रहा है। विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक गाइडलाइन स्पष्ट नहीं होने की वजह से छापामार कार्रवाई नहीं हो पा रही है। 

Created On :   7 Dec 2017 12:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story