टेलर को लगाई सवा लाख की चपत - ऑनलाइन शिकायत पर स्टेट साइबर सेल में प्रकरण दर्ज 

टेलर को लगाई सवा लाख की चपत - ऑनलाइन शिकायत पर स्टेट साइबर सेल में प्रकरण दर्ज 
टेलर को लगाई सवा लाख की चपत - ऑनलाइन शिकायत पर स्टेट साइबर सेल में प्रकरण दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मैहर के एक टेलर से सूट सिलवाने का सौदा तय करते हुए जालसाज ने करामात दिखाते हुए उसके खाते से करीब सवा लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी का शिकार हुए टेलर संजीत वर्मा द्वारा 3 जून को स्टेट साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दी गयी थी। उक्त शिकायत को जाँच में लिया गया है। 
 सूत्रों के अनुसार पीडि़त संजीत वर्मा द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया कि उनके मोबाइल पर 14 मई को एक व्यक्ति ने 7 सूट सिलवाने का ऑर्डर दिया और 22 हजार 5 सौ रुपये का भुगतान फोन-पे के माध्यम से करने की बात करते हुए टेलर से कुछ रुपये फोन-पे पर डालने के लिए लिंक भेजी, टेलर द्वारा पैसे डाले जाने के बाद उसके खाते से साढ़े 22 हजार फिर 50 हजार रुपये निकाल लिए गये। इसके बाद जालसाज ने रकम वापस खाते में डालने का झाँसा देकर एटीएम कार्ड के दोनों तरफ की फोटो खींचकर डालने कहा और फिर खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए, इस तरह पीडि़त से 1 लाख 17 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी। साइबर सेल ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।    

Created On :   8 Jun 2020 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story