- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बच्चों का राशन बाजार में बेच रहा था...
बच्चों का राशन बाजार में बेच रहा था शिक्षक - ग्रामीणो ने पकड़ा, बीईओ ने की निलंबन की अनुशंसा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाला सूखा राशन बाजार में बेचने का मामला सामने आया है। बच्चों को जो राशन दिया जाना था वह शिक्षक बाजार में बेच रहा था। अधिकारियों ने जब प्रकरण की जांच की तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद शिक्षक विरुद्ध निलंबन की प्रतिवेदन रिपोर्ट बीईओ ने सहायक आयुक्त को भेजी है। जानकारी के मुताबिक सरकारी स्कूलों के बंद होने पर शासन द्वारा सूखा राशन बच्चों को प्रदान किया जा रहा है, लेकिन जुन्नारदेव विकासखंड की माध्यमिक शाला कटंगी में शिक्षक वीरेंद्र सिंह धुर्वे द्वारा उक्त अनाज बाजार में बेचने की कोशिश की जा रही थी। जिसका विरोध करते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने पंचनामा तैयार करते हुए इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से कर दी। शिकायत पर जुन्नारदेव बीईओ ने जांच करते हुए मामला सही पाया है। इस प्रकरण में अब शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई होना है।
कार्रवाई करने पहुंचे तो फरार हो गया शिक्षक
ग्रामीणों द्वारा अनाज बेचने की शिकायत जब जुन्नारदेव के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई तो तुरंत ही कार्रवाई के लिए टीम को पहुंचाया गया। लेकिन इस दौरान शिक्षक अपनी स्कूटी लेकर फरार हो गया। जिसके बाद जंाच टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए पंचनामा भी तैयार किया है।
इनका कहना है..
ग्रामीणों की शिकायत जांच में सही पाई गई है। इस प्रकरण में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन सहायक आयुक्त को भेज दिया गया है।
-एमआई खान बीईओ जुन्नारदेव
Created On :   30 Jan 2021 6:14 PM IST