शिक्षकों व विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

Teachers and students did Surya Namaskar
शिक्षकों व विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
भंडारा शिक्षकों व विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

डिजिटल डेस्क, भंडारा। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर आयोजित 75 करोड़ सूर्यनमस्कार संकल्प कार्यक्रम में सूर्यनमस्कार से राष्ट्रवंदना इस विश्वविक्रमी कार्यक्रम में शिक्षण संस्था के कार्यवाह एड. एम. एल. भुरे, सहसचिव शेखर बारसे व पदाधिकारी तथा नूतन कन्या विद्यालय व महाविद्यालय की प्राचार्य सीमा चित्रिव, उप प्रधानाध्यापिका नीलु तिडके के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि पतंजलि योगपीठ, गीता परिवार, क्रीड़ाभारती, आयुष मंत्रालय नई दिल्ली, नेशनल योगासन स्पोर्ट फेडरेशन, फिट इंडिया मुवमेंट, भारत स्वाभिमान न्यास, तंत्रशिक्षण विभाग, शालेय शिक्षण विभाग व महाराष्ट्र शासन के तहत शनिवार, 1 जनवरी से 22 जनवरी व 20 फरवरी से 22 फरवरी तक देश में प्रतिदिन 13 सूर्यनमस्कार 21 दिन लगाकर राष्ट्रवंदना करने का संकल्प लिया गया है। इस संकल्प में नूतन कन्या विद्यालय तथा महाविद्यालय के विद्यार्थिनियों समेत प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने पंजीयन कर हर सुबह सभी विद्यार्थी तथा प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी योग प्रशिक्षक डा. रमेश खोब्रागडे व विलास केजरकर के मार्गदर्शन में 13 सूर्यनमस्कार का प्रशिक्षण कर रहे हैं। 

अमृत महोत्सवी नूतन कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थी व प्राध्यापक योग प्रशिक्षक डा. रमेश खोब्रागड़े, जिला प्रभारी, भारत स्वाभिमान न्यास भंडारा, पतंजलि किसान सेवा समिति तहसील प्रभारी विलास केजरकर, पर्यवेक्षक सुरेखा डुंभरे, क्रीड़ा शिक्षक बेनीलाल चौधरी के मार्गदर्शन में सूर्यनमस्कार किया गया। इस कार्यक्रम में कोविड के सभी नियमों का पालन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. नदीम खान, रश्मि मोहरकर, दीपिका व नूतन कन्या विद्यालय तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रयास किया।

Created On :   9 Feb 2022 2:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story