इन शिक्षकों ने सवारी कई जिन्दगियां, आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

Teachers Day - These teachers honored with the Ideal Teacher Award
इन शिक्षकों ने सवारी कई जिन्दगियां, आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित
शिक्षक दिवस इन शिक्षकों ने सवारी कई जिन्दगियां, आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर ‘आदर्श शिक्षक’ पुरस्कार के लिए जिला परिषद के 15 और मनपा के 6 शिक्षकों को सम्मान दिया जा रहा है। जिप के प्राथमिक विभाग से 13 तहसील के प्रति एक शिक्षक और माध्यमिक विभाग तथा विशेष शिक्षक जिले के 1-1 नाम की घोषणा की गई। मनपा के 6 शिक्षकों के नाम घोषित किए गए हैं। शिक्षण समिति सभापति भारती पाटील ने पत्र परिषद में यह घोषणा की। जिप के प्राथमिक शिक्षा विभाग से 27 और माध्यमिक विभाग से 2 प्रस्ताव प्राप्त हुए। जिप अध्यक्ष, सीईओ, सभापति तथा शिक्षाधिकारी की समिति ने प्रस्तावों की पड़ताल कर चयन किया। चयन सूची विभागीय आयुक्त को भेजकर मंजूरी ली गई। माध्यमिक विभाग से जिले में दो शिक्षकों को आदर्श शिक्षक पुरस्कार दिए जाने थे। एक प्रस्ताव अपात्र ठहराया गया। रामटेक तहसील के वडंबा स्कूल में कार्यरत यमुना नाखले को माध्यमिक विभाग से आदर्श शिक्षक पुरस्कार घोषित किया गया। विशेष शिक्षकों में ग्रामीण के सावंगा स्थित स्कूल के शिक्षक जितेंद्र धुर्वे का आदर्श शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया। जिप के आदर्श शिक्षकों को सम्मान चिह्न, प्रमाणपत्र और 500 रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। शिक्षक दिवस पर आज 5 सितंबर को दोपहर 1 बजे जिप के आबासाहब खेलकर सभागृह में शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। पशु संवर्धन व दुग्ध विकास मंत्री सुनील केदार के हस्ते सम्मान होगा। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे, सभी समितियों के सभापति, जिप सदस्य तथा पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Himachal News: Himachal Pradesh State Teacher Award 2021 To 17 Teachers In  Himachal Pradesh - हिमाचल: इन 17 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक  पुरस्कार, सूची जारी - Amar Ujala Hindi News Live

जिप के प्राथमिक विभाग के आदर्श शिक्षक

सुजाता भानसे : सोनेगांव, तहसील नागपुर
विजय कृपाल : नेरी मानकर, तहसील हिंगना
महेंद्र मेश्राम : घोरपड़, तहसील कामठी
नीलिमा राऊत : तोंडाखैरी, तहसील कलमेश्वर
शेषराव टाकलखेड़ : वलीन, तहसील काटोल
उत्तम मनकवड़े : सावरगांव क्र. 1, तहसील नरखेड़
चिंतामण ताजने : पारडी रिठी, तहसील सावनेर
संजय ढोके : नयाकुंड, तहसील पारशिवनी
संगीता चाके : हमलापुरी, तहसील रामटेक
रणजीत बागड़े : किरणापुर, तहसील मौदा
येशीराम राऊत : बोथली ठाना, तहसील उमरेड
वसुंधर किटकुले : करांडला, तहसील कुही
संजय दुर्गे : मोखाड़ा, तहसील भिवापुर

मनपा के आदर्श शिक्षक

कल्पना मालवे : सुरेद्रगढ़ हिंदी माध्यमिक स्कूल
ईश्वर धुर्वे : वाठोड़ा मराठी उच्च प्राथमिक स्कूल
शाहीन सैयद : सदर उर्दू उच्च प्राथमिक स्कूल
संदीप अभ्यंकर : बै. शेषराव वानखेड़े विद्या निकेतन
अ. सलीम अ. रहीम : साने गुरुजी उर्दू माध्यमिक स्कूल
काजी लतीफ : ताजाबाद उर्दू माध्यमिक स्कूल
 

Created On :   5 Sept 2021 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story