कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की होगी परीक्षा -सात स्कूलों का तीस फीसदी से भी कम रहा था रिजल्ट

Teachers giving less results will be exams - less than thirty percent of seven schools had results
 कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की होगी परीक्षा -सात स्कूलों का तीस फीसदी से भी कम रहा था रिजल्ट
 कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों की होगी परीक्षा -सात स्कूलों का तीस फीसदी से भी कम रहा था रिजल्ट

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । बोर्ड परीक्षा में कम रिजल्ट लाने वाले शिक्षकों की विभाग परीक्षा कराएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा में तीस फीसदी से भी कम रिजल्ट लाने वाले स्कूलों का चयन किया है। शिक्षा विभाग यह परीक्षा 29 नवंबर को कराएगा, जिसके लिए विषयवार परीक्षाएं होंगी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी विभाग ने कम रिजल्ट लाने वाले शिक्षकों की परीक्षा कराई थी। बोर्ड परीक्षाओं में गिरते रिजल्ट को सुधारने के लिए विभाग ने एक बार फिर इन स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए 29 नवंबर को परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय में कराई जाएगी। हालांकि इसके दायरे में और कौन-कौन शिक्षक आएंगे इसके लिए  स्थानीय अधिकारी विभाग से जारी होने वाली शिक्षकों की सूची का इंतजार कर रहे हैं।
पहले ही जांच के जारी हो चुके निर्देश
जिले के छह स्कूल ऐसे हैं, जिनका हाईस्कूल कक्षा यानी कक्षा दसवीं में तीस फीसदी से कम रिजल्ट रहा है। इन स्कूलों में वरिष्ठ अध्यापक और अध्यापक के पास संस्था प्रमुख का दायित्व होने के कारण ज्वाइन डायरेक्टर और आयुक्त लोकशिक्षण संचालनालय के द्वारा विभागीय जांच की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से इन प्राचार्यों के विरुद्ध जांच का प्रस्ताव भेजा गया है।
दसवीं का लगातार गिर रहा है रिजल्ट
जिले में वर्ष 2018-19 में ही कक्षा दसवीं का रिजल्ट बढ़ पाया था इसके बाद से लगातार रिजल्ट का प्रतिशत गिरते जा रहा है। वर्ष 2018-19 में 71.26 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे, जबकि इसके बाद वर्ष 2019-20 में 67.89 प्रतिशत और वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा गिरकर 66.27 प्रतिशत रह गया। वर्ष 2016-17 में 60.92 प्रतिशत विद्यार्थी कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण हो पाए थे और वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा कम होकर सिर्फ 52.71 प्रतिशत में आकर सिमट गया था।
इनका कहना है
बोर्ड परीक्षा में कम रिजल्ट लाने वाले शिक्षकों की परीक्षा होगी। वीसी में दिए गए निर्देश के अनुसार 29 नवंबर को यह परीक्षा होगी। हालांकि इस दायरे में  कौन से शिक्षक आएंगे इसकी सूची विभाग से आएगी।
- अरविंद चौरगड़े, जिला शिक्षा अधिकारी
 

Created On :   12 Nov 2020 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story