- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पेंशन योजना और शिक्षक विरोधी...
पेंशन योजना और शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ निकाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की मुख्य मांग के साथ सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए शनिवार को विशाल मोर्चा निकाला गया। इस समय जिले की सभी प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षक संगठनों ने एकत्रित होकर फुलचुर से जिलाधिकारी कार्यालय की ओर मोर्चा निकालकर अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी काले को सौंपा गया।
जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला
वर्धा : सरकार के नीति के विरोध में शनिवार को राज्य के प्राथमिक शिक्षकों के साथ जिले के शिक्षकों ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला। मोर्चा की शुरुआत जिला परिषद के पुराने इमारत परिसर से दोपहर डेढ़ बजे की गई।
तबादला प्रक्रिया में धांधली की जांच हो
चंद्रपुर: शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया में धांधली की जांच करवाने, पुरानी पेन्शन योजना लागू करने, शिक्षकों को करने पड़ रहे अन्य कार्य बंद करने जैसी विभिन्न मांगों की ओर राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने के लिए राज्य में प्राथमिक शिक्षक संगठनों ने मोर्चा निकाला। चंद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर जिला प्राथमिक शिक्षक संगठन समन्वय समिति के नेतृत्व में निकाले गए मोर्चे में जिले के हजारों शिक्षक शामिल हुए।
कई समस्याएं, सरकार गंभीर नहीं
अमरावती: राज्य में सभी प्राथमिक शिक्षक और छात्र इनके की कई समस्याएं सरकारी स्तर पर लंबित है। कई बार अपनी समस्या को सरकार के समक्ष रखने के बावजूद अबतक उचित मार्ग नहीं निकला है। वहीं बीते 25 अक्टूबर को सरकार के नए जीआर में शिक्षकों पर अन्यायकारक फैसले लिए जाने के चलते इस जीआर के विरोध शनिवार को अमरावती जिला परिषद प्राथमिक शिक्षण संघठन व समन्वय कृति समिति द्वारा मोर्चा निकालते हुए जिलाधीश कार्यालय पर दस्तक दी।
Created On :   5 Nov 2017 8:25 PM IST