संतरा नगरी के कॉलेजों में नहीं होगी कांट्रैक्ट बेसिस पर शिक्षकों की नियुक्तियां

Teachers recruitment will not be apply on contract basis for colleges
संतरा नगरी के कॉलेजों में नहीं होगी कांट्रैक्ट बेसिस पर शिक्षकों की नियुक्तियां
संतरा नगरी के कॉलेजों में नहीं होगी कांट्रैक्ट बेसिस पर शिक्षकों की नियुक्तियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने संलग्नित कॉलेजों में कांट्रैक्ट बेसिस पर शिक्षकों की नियुक्ति करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट काउंसिल ने इस संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी। सदस्य प्राचार्य डॉ.राजेश भोयर ने यह प्रस्ताव रखा था। ऐसे में अब कॉलेज कांट्रैक्ट शिक्षकों की नियुक्ति न करते हुए क्लॉक ऑवर बेसिस पर शिक्षकों की सेवाएं ले सकते हैं। दरअसल विश्वविद्यालय ने हाल ही में अपने विविध विभागों में कांट्रैक्ट बेसिस पर शिक्षकों की नियुक्तियां की है।

इसी तर्ज पर संलग्नित कॉलेजों में भी नियुक्ति शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया था। तर्क था कि विश्वविद्यालय की ही तरह कॉलेजों में भी नियमित शिक्षकों की कमी है। समस्या इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि यह मुद्दा कॉलेजों की सम्बद्धता को संकट में डाल रहा है। यदि विश्वविद्यालय अपने विभागों में कांट्रैक्ट शिक्षकों की नियुक्ति कर सकता है, तो कॉलेजों को भी इसके अधिकार मिलने चाहिए।  

नियमों में उल्लेखित पात्रता धारक शिक्षकों को कांट्रैक्ट बेसिस पर नियुक्ति करके एक निर्धारित वेतन देने प्रस्ताव मैनेजमेंट काउंसिल के सामने रखा गया था। शिक्षकों का वेतन शिक्षा संस्थाओं की निधि से देने का उल्लेख किया गया था, लेकिन मैनेजमेंट काउंसिल ने निरीक्षण दिया कि राज्य सरकार ने फिलहाल कॉलेजों में कांट्रैक्ट शिक्षकों को नियुक्तियों को अनुमति नहीं दी है। बल्कि काॅलेजों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के आदेश प्राप्त हुए है। ऐसे में विवि ने इस प्रस्ताव काे ठुकरा दिया।

Created On :   14 Jan 2019 5:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story