- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जिप स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त...
जिप स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों से अध्यापन व्यवस्था लड़खड़ाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद स्कूलों में भाषा, विज्ञान तथा सामाजिक शास्त्र के शिक्षकों के अनेक पद रिक्त होने से अध्यापन व्यवस्था लड़खड़ा गई है। पहले से स्नातक विषय शिक्षकों के पद रिक्त थे, जो स्नातक विषय शिक्षक कार्यरत थे, उनकी केंद्र प्रमुख पद पर पदोन्नति करने के बाद रिक्त पदों की खाई और बढ़ गई। जो कसर बाकी रह गई, उसे पूरा करने के लिए अब भाषा और विज्ञान के 29 शिक्षकों की सामाजिक शास्त्र शिक्षक पद पर नियुक्ति करने की गतिविधि शुरू होने की जानकारी मिली है।
95 शिक्षकों का अनुशेष
जिला परिषद के 1530 स्कूल हैं। उसमें से अनेक स्कूलों में कक्षा 6वीं से 8वीं को पढ़ाने के लिए भाषा, विज्ञान और सामाजिक शास्त्र के शिक्षक नहीं हैं। शिक्षकों के रिक्त पद भरना छोड़ जिला परिषद प्रशासन ने कार्यरत 70 स्नातक विषय शिक्षकों को केंद्र प्रमुख पद पर पदोन्नति दे दी। उनकी जगह रिक्त हो जाने से 95 शिक्षकों के रिक्त पदों का अनुशेष और बढ़ गया है। पदोन्नति से प्रशासन की सुविधा हुई है, लेकिन विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है। हालांकि 3 महीने पूर्व 150 स्नातक विषय शिक्षकों की नियुक्ति की गई। इसके बावजूद शिक्षकों के अनेक पद रिक्त हैं।
रिक्त हो जाएंगे 124 पद
भाषा व विज्ञान शिक्षकों में से सामाजिक शास्त्र शिक्षकों के रिक्त पद भरने पर भाषा व विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या 124 हो जाएगी। इस संदर्भ में विभागीय आयुक्त को प्रस्ताव भेजे जाने की सूत्रों से जानकारी मिली है।
प्राथमिक विभाग में 444 पद रिक्त
जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षा विभाग में कुल 444 पद रिक्त हैं, जिसमें सहायक शिक्षकों के 415 और मुख्याध्यापकों के 29 पदों का समावेश है।
विषयवार रिक्त पद
{भाषा शिक्षक 43
{विज्ञान शिक्षक 42
{सामाजिक शास्त्र 10
स्नातक शिक्षकों से भरने होंगे : उच्च प्राथमिक विभाग में रिक्त हुए विषय शिक्षक प्राथमिक विभाग के स्नातक शिक्षकों में से भरने होंगे। यह प्रक्रिया काफी लंबी रहने से फिलहाल पद भरने की संभावना नहीं है।
Created On :   16 Jan 2022 6:39 PM IST