दो दिनों तक रैकी करने के बाद मौके से जब्त की सागौन की चिरान

Teak chiran seized from the spot after racking for two days
दो दिनों तक रैकी करने के बाद मौके से जब्त की सागौन की चिरान
आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग की कार्रवाई दो दिनों तक रैकी करने के बाद मौके से जब्त की सागौन की चिरान

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। वन विभाग का अमला और लगातार गश्ती का दावा करने के बावजूद जंगलों में कटाई चल रही है, परासिया के झ़ुर्रे में पकड़ाए लकड़ी के जखीरे ने इसे साबित कर दिया है। बुधवार को सीसीएफ उडऩदस्ता दल ने परासिया रेंज के शंकरपुर सर्किल के झुर्रे गांव में बड़ी मात्रा में सागौन की चिरान और ल_े जब्त किए है जिनमें से बहुत कुछ हाल ही में कटे हुए बताए जा रहे है। उडऩदस्ते दल ने झुर्रे गांव निवासी सोके लाल और उसके लड़के चन्द्रभान के पास से 115 नग सागौन की चिरान और 4 नग ल_े कुल 0.849 घनमीटर की लकड़ी पकड़ी है। पूछताछ में बताया गया कि वह लायसेंसधारी है और काम करता है। सूचना मिली थी कि बढ़ी मात्रा लकड़ी काटने के बाद इक_ा किया जा रहा है। जिसके बाद दो दिनों तक उडऩदस्ता टीम ने रैकी की और मौका पाकर बुधवार को मौके  पर पहुंचकर उडऩदस्ता की टीम ने लकड़ी सहित औजार और मशीन जब्त किया। इस कार्रवाई में उडऩदस्ता प्रभारी देवेन्द्र सोनी, राजेश बागड़े, धर्मेन्द्र मौर्य, विजय गढ़ेवाल, भानूप्रताप सिंह, दुर्गेश कवरेती, श्याम, सोमवन्ती, वर्षा बेलवंशी, तुलसीराम चौरे शामिल रहे।
दो दिनों तक चली रैकी
उडऩदस्ता टीम के सदस्य राजेश बागड़े ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद दो दिनों तक रैकी की गई। हमें सूचना मिली थी की लकड़ी का परिवहन होने वाला है लेकिन बाद में ऐसा नहीं होने पर सर्च वारंट जारी कर बुधवार को जांच में 119 नग सागौन के चिरान और ल_े जब्त किए है। झुर्रेें मेें जिस जगह आरोी का मकान है उससे लगा हुआ राजस्व के छोटे-बड़े झाड़ का जंगल है।  
इनका कहना है
॥जहां से लकड़ी जब्त की गई है वह घर बस्ती से दूर एकांत में है और इससे लगा हुआ राजस्व का जंगल है। आरोपी के  पास से जब्ती की मिलान किया है जहां ठूठ मिले है। प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।  
-अलका भूरिया, रेंजर परासिया

Created On :   30 March 2022 11:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story