गिनिज बुक में नाम दर्ज कराने साईकिल से निकली इंडियन आर्मी की टीम

Team of  Indian Army came out on cycling to enter Guinness Book records
गिनिज बुक में नाम दर्ज कराने साईकिल से निकली इंडियन आर्मी की टीम
गिनिज बुक में नाम दर्ज कराने साईकिल से निकली इंडियन आर्मी की टीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय सेना के इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के कॉर्प्स प्लैटिनम जुबली के उत्सव में जमकर रंग जमाया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभियान 15 अगस्त को ध्वजांकित किया गया था। एमसी ईएमई सिकंदराबाद का अभियान दल 17 अगस्त की रात नागपुर पहुंचा और सीताबर्डी किले में रुका। इसके बाद शनिवार, 18 अगस्त सुबह सात बजे टीम को ब्रिगेडियर जीएस रेड्डी सेना पदक, उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात (यूएम एंड जी) उप क्षेत्र के उप जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने होशंगाबाद के लिए रवाना किया।

टीम 120 दिनों के भीतर 25000 किमी की दूरी को कवर करेगी और सभी राज्यों से गुजरेगी। अभियान तीन चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में टीम सिकंदराबाद से लेह और लेह से कन्याकुमारी तक कवर करेगी। दूसरे चरण में, टीम कन्याकुमारी से तेज़ू और कोटेश्वर कवर करेगी। अंत में तीसरे चरण में टीम कोटेश्वर से दिल्ली कवर करेगी और इस तरह गोल्डन चतुर्भुज को पूरा करेगी।

टीम एक देश में सबसे लंबी दूरी की साइकिल चलने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रयास करेगी, सबसे तेज गोल्डन चतुर्भुज मार्ग के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, फास्टेस्ट नॉर्थ-साउथ साइकलिंग के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और फास्टेस्ट ईस्ट वेस्ट साइकलिंग के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए कोशिश करेगी।

Created On :   19 Aug 2018 2:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story