‘खुले में शौचमुक्त’ का सर्वेक्षण करने केंद्र की टीम पहुंची नागपुर

Team reached Nagpur to survey the free from open defecation
‘खुले में शौचमुक्त’ का सर्वेक्षण करने केंद्र की टीम पहुंची नागपुर
‘खुले में शौचमुक्त’ का सर्वेक्षण करने केंद्र की टीम पहुंची नागपुर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो दिन पहले सुंदर शहर, स्वच्छ शहर का सर्वेक्षण करने केंद्र सरकार की टीम वापस लौटी। रविवार को ‘खुले में शाैचमुक्त’ का सर्वेक्षण करने केंद्र के प्रतिनिधि ने दस्तक दी। शहर के विविध स्थानों पर सार्वजनिक तथा व्यक्तिगत शौचालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नागरिकों से संपर्क कर वस्तुस्थिति जानने का प्रयास किए जाने की जानकारी मिली है।

सफाई के साथ अन्य स्थितियों का भी अवलोकन
केंद्र सरकार के स्वच्छता विभाग की ओर से प्राप्त लोकेशन पर सर्वेक्षण प्रतिनिधि पहुंचे। सार्वजनिक शौचालय में स्वच्छता, पानी की सुविधा, परिसर में स्वच्छता की स्थिति, कितन लोग नियमित उपयोग करते हैं आदि का जायजा लिया गया। इसी के साथ निजी शौचालयों में स्वच्छता, रंगरोगन, स्वच्छता संदेश का निरीक्षण किया गया।

नागरिकों पर दारोमदार
उल्लेखनीय है कि खुले में शौचमुक्त शहरों में पिछले वर्ष नागपुर शहर ने स्थान प्राप्त किया था। स्वच्छता सर्वेक्षण का चार हिस्सों में वर्गीकरण किया गया है। इसमें से 50 प्रतिशत अंक नागरिकों के हाथ में है। इसमें से डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन और सिटीजन फिडबैक के अंक नागरिकों के प्रतिसाद पर निर्भर हैं। डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन में सार्वजनिक तथा निजी शौचालयों की स्वच्छता का निरीक्षण किया जाता है। वहीं सिटीजन फिडबैक में नागरिकों से संपर्क कर शहर की ‘खुले में शौचमुक्त’ की स्थिति की जानकारी ली जाती है। इस बार भी टीम ने शहर व आसपास के क्षेत्रों में शौचालयों की साफ-सफाई का निरीक्षण कर वहां रहने वाले लोगों ने चर्चा भी की।टीम ने लोगों से यह भी पूछा की नियमित सफाई इसी तरह होती है क्या।

स्वच्छता सर्वेक्षण के अंकों का वर्गीकरण
ओडीएफ सर्टिफिकेशन    :    1250
सर्विस लेवल प्रोग्राम    :    1250
डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन    :    1250
सिटीजन फिडबैक    :    1250

प्रतिनिधि शहर में पहुंचे हैं
केंद्र सरकार के स्वच्छता विभाग के सर्वेक्षण प्रतिनिधि रविवार को शहर में दाखिल हुए हैं। शहर के विविध स्थानों पर सार्वजनिक तथा निजी शौचालयों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। 
- डॉ. प्रदीप दासरवार, स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा

Created On :   28 Jan 2019 11:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story