पेसमेकर में टेक्निकल खराबी, मोटी रकम चुकाने के बाद भी फंस गए मरीज

Technical issues in pacemaker,patients trapped after paying money
पेसमेकर में टेक्निकल खराबी, मोटी रकम चुकाने के बाद भी फंस गए मरीज
पेसमेकर में टेक्निकल खराबी, मोटी रकम चुकाने के बाद भी फंस गए मरीज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडट्रॉनिक कंपनी के पेसमेकर की बैटरी में खराबी का मामला सामने आने के बाद मरीज परेशान हैं। मरीजों का कहना है कि हम कंपनी को नहीं जानते पेसमेकर लगाने वाले डॉक्टरों को जानते हैं। उनके कहने पर ही यह लगवाया था। अब वही कह रहे हैं कि इसमें सॉफ्टवेयर और टेक्निकल एरर है। यह बात सुनकर ही हमारे होश उड़ गए हैं। आखिर हमारा क्या कसूर है? जो हमको वापस से पीड़ा झेलना पड़ेगी। करोड़ों रुपए के टर्नओवर वाली कंपनी का पेसमेकर मरीजों ने सिर्फ इसलिए लगाया था कि बाद में कोई परेशानी ना आए, क्योंकि पेसमेकर सीधे-सीधे दिल से जुड़ा मामला है। कोई किसी भी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहता है। मरीजों ने बताया कि उन्हें डॉ. जस्पाल अर्नेजा के अस्पताल से टेक्निकल एरर के कारण पेसमेकर बदलने के लिए फोन आए थे। वहीं, डाॅ. प्रमोद मुंदड़ा का भी इसमें नाम आ रहा है। इसके बाद भी यह स्थिति बन गई है। मरीजों को हर तीन माह में जांच के लिए जाना ही पड़ेगा तो दूसरी तरफ यदि बैटरी में खराबी आई तो फिर से सर्जरी करवानी पड़ेगी। इसको लेकर मरीजों की चिंता बड़ी हुई है। शहर में 10 से अधिक हृदय विशेषज्ञ पेसमेकर लगाते हैं और ज्यादातर चिकित्सकों ने मेडट्राॅनिक कंपनी के ही पेसमेकर लगा।


मरीजों के सामने सबसे बड़ा संकट

सूत्रों ने बताया कि शहर में सबसे अधिक मेडट्रॉनिक कंपनी के पेसमेकर डाॅ. जस्पाल अर्नेजा द्वारा लगाए गए हैं। मरीजों का कहना है कि उन्हें उन्हें अर्नेजा अस्पताल से फोन आए थे कि पेसमेकर में टेक्निकल और सॉफ्टवेयर एरर के चलते हर तीन माह में चेक करवाने आना पड़ेगा। इसके चलते वे तत्काल अस्पताल पहुंचे। अब उन्हें हर तीन माह में आने के लिए कहा जा रहा है। इधर, कुछ मरीजों का कहना है कि उन्होंने डाॅ. प्रमोद मुंदड़ा की सलाह पर भी मेडट्रॉनिक कंपनी के पेजमेकर लगवाए थे। इधर, मरीजों की चिंता इसलिए बढ़ गई है कि बैटरी खराब होने से उनकी जान पर बन सकती है।

कंपनी ने चिकित्सकों को नोटिफिकेशन भेजे 

 

मेडट्रॉनिक कंपनी ने चिकित्सकों को नोटिफिकेशन भेजा है कि डबल चेंबर वाले पेसमेकर जिन मरीजों को लगाए गए हैं, वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। सांस लेने में परेशानी, आंखों के सामने अंधेरा छाना या चक्कर आने जैसी कोई भी परेशानी में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

बेवजह की परेशानी बढ़ गई

कमला खोब्रागड़े (मरीज का परिवर्तित नाम: के मुताबिक मुझे मेरे चिकित्सक ने बताया कि आपको जो पेसमेकर लगाया गया है, उस लॉट के पेसमेकर में बैटरी की प्रॉब्लम आ रही है। यदि आपको कोई परेशानी हो तो सीधे मेरे पास आ जाना। तभी से सभी परिवार और मेरे पति की परेशानी बढ़ गई है।

Created On :   29 May 2019 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story