किशोरी ने जहर गटका ऑटो चालक ने लगाई फांसी, वाठोड़ा और हिंगना थानांतर्गत हुईं घटनाएं

Teenager hanged, poisoned take by a auto driver
किशोरी ने जहर गटका ऑटो चालक ने लगाई फांसी, वाठोड़ा और हिंगना थानांतर्गत हुईं घटनाएं
नागपुर किशोरी ने जहर गटका ऑटो चालक ने लगाई फांसी, वाठोड़ा और हिंगना थानांतर्गत हुईं घटनाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोड़ा थानांतर्गत एक किशोरी की जहर गटकने से मौत हो गई, वहीं हिंगना में ऑटो चालक ने फांसी लगा ली, उसकी भी मौत हो गई। विविध स्थानों पर घटित प्रकरणों के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। घटनाओं को लेकर संदेह व्यक्त िकया जा रहा है। इस बीच सोमवार को संबंधित थानों में प्रकरणों को आकस्मिक मृत्यु के तौर पर दर्ज किया गया है। 

गांजा और शराब का शौक था

हिंगना के धनगरपुरा स्थित भाले बाबा नगर निवासी शैलेश मनोहर कुबडे (35) था। वह ऑटो चलाता था। शैलेश को गंाजा और शराब का शौक था। जिससे कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा वह अपने शौक में ही उड़ा देता था। इस बीच सोमवार की शाम को छत में लगे लोहे के ऐंगल पर रस्सी बांधकर शैलेश ने फंासी लगा ली, उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान उसकी पत्नी कुंदा अपने काम पर गई थी। वह िकराना दुकान में काम करती है। उसकी शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। 

मेडिकल अस्पताल में तोड़ा दम

कृष्णा नगर दिघोरी निवासी मृणाली उर्फ मानसी (16) थी। उसकी मां नहीं है। सब्जी विक्रेता पिता बंडूजी वानखेडे और भाई के साथ वह रहती थी। सोमवार की शाम को किसी कारण के चलते मृणाली ने भी जहर गटक लिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर उपचार के कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाने की वजह से उसके पिता बेहोश हो गए थे। प्रकरण दर्ज किया गया है, जांच जारी है।
 

 

Created On :   15 Dec 2021 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story