प्रभावित खेतों का तहसीलदार ने किया मुआयना

Tehsildar inspected the affected fields
प्रभावित खेतों का तहसीलदार ने किया मुआयना
पेंच सिंचाई विभाग प्रभावित खेतों का तहसीलदार ने किया मुआयना

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. पेंच सिंचाई विभाग के टेकाडी उपविभाग के बोरी-सिंगोरी गांव में मंगलवार को कैनल फूटने से गांव के कई किसानों की गेंहू तथा चने की खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं थीं। इस नुकसान का मुआयना करने तहसीलदार प्रशांत सांगडे स्वयं स्थल पर पहंुचे तथा किसानों को नुकसान भरपाई देने की प्रक्रिया शुुरू की।ज्ञात हो कि पेंच सिंचाई विभाग की लापरवाही से पारशिवनी तहसील के बोरी (सिंगोरी) गांव में कैनल फूटने से खेतों में पानी घुस गया था। जिससे गेंहू व चने की करीब 50 एकड़ की फसल पूरी तरह से नहर के पानी में डूब गई तथा नहर के पानी के साथ खेत की उपजाऊ मिट्टी बह जाने तथा बाहर से कैनल के पानी के साथ बहकर खेत में आई मिट्टी से खेत में जगह-जगह गड्डे व टिल्ले बन गए। जिससे फसल के साथ खेती का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। जिससे सिंचाई विभाग के विरोध में किसानों ने किसान नेता संजय सत्येकार के नेतृत्व में रोष प्रकट करते हुए कहा था कि जब तक किसानों को नुकसान भरपाई पर शासन- प्रशासन की ओर से ठोस निर्णय नही लिया जाता है तब तक किसान शांत नहीं बैठेंगे। पारशिवनी के तहसीलदार प्रशांत सांगडे ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का मुआयाना करके किसानों के नुकसान की बात को मान्य किया तथा तत्काल नुकसान भरपाई देने की प्रक्रिया शुरू की। साथ ही तहसीलदार ने कैनल फूटने के कारणों की जांच के भी आदेश सिंचाई विभाग को दिए। तहसीलदार के कारवाई से किसानों के चेहरे पर आंशिक खुशी की लहर निर्माण हुई है। किसानों ने तहसीलदार प्रशांत सांगडे व किसान नेता संजय सत्येकार का आभार माना।

Created On :   30 Dec 2022 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story