मुझे मकान बनवाना हैं, हर पटवारी दें 50000 रूपए: तहसीलदार

tehsildar is taking bribe to each patwari for build his house
मुझे मकान बनवाना हैं, हर पटवारी दें 50000 रूपए: तहसीलदार
मुझे मकान बनवाना हैं, हर पटवारी दें 50000 रूपए: तहसीलदार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा जुन्नारदेव के पटवारियों ने तहसीलदार किरण बरबड़े पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि भोपाल में बन रहे तहसीलदार अपने मकान निर्माण के लिए हर पटवारी से 50 हजार की वसूली कर रही है। पैसा नहीं देने पर जांच करने और बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है। तहसीलदार के खिलाफ सामूहिक अवकाश लेते हुए पटवारियों ने जिला मुख्यालय आकर कलेक्टर जेके जैन को ज्ञापन भी सौंपा। 

 जिला मुख्यालय आए पटवारियों ने बताया कि तहसीलदार द्वारा सभी पटवारियों को सार्वजनिक स्थल पर गाली-गलौच की जाती है। मकान निर्माण के लिए हर पटवारी से 50 हजार मांगे जा रहे हैं और नहीं देने पर बस्तों की जांच कर 50 साल की उम्र में बर्खास्त करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यदि यही स्थिति रही तो हम अब जुन्नारदेव में काम नहीं करेंगे। कलेक्टर को सामूहिक ज्ञापन सौंपते हुए पटवारियों ने दूसरी तहसील में स्थानांतरित करने की मांग की। मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले इन पटवारियों ने तहसीलदार को हटाने तक काम नहीं करने की बात कही है। 

वहीं इस पूरे मामलें पर तहसीलदार किरण बरबड़े ने कहा पटवारी ये सिद्ध करके बताए कि मेरा मकान भोपाल में बन रहा है। जांच के डर से शिकायत कर रहे हैं। मैं इनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि प्रकरण दायर करुंगी। 

 

Created On :   16 Sept 2017 7:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story