तहसीलदार- नायब तहसीलदार का काम बंद आंदोलन शुरू, विखे पाटील ने 5 अप्रैल को बुलाई बैठक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में वेतन बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने सोमवार से बेमियादी काम बंद आंदोलन शुरू किया है। राज्य तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठन के नेतृत्व में राज्यव्यापी आंदोलन शुरू हुआ है। तहसीलदार संगठन की ओर से उपजिलाधिकारी संदीप चव्हाण ने अहमदनगर में प्रदेश के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील को मांगों का ज्ञापन सौंपा। विखे-पाटील ने तहसीलदारों के प्रतिनिधिमंडल को मांगों को लेकर 5 अप्रैल को मंत्रालय में बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार स्तर पर नायब तहसीलदार महत्त्वपूर्ण पद है। यह राजपत्रित वर्ग -2 का पद है। इसलिए तहसीलदारों की मांगों को लेकर बैठक बुलाई जाएगी। वहीं राज्य तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठन कार्याध्यक्ष सुरेश बगले ने कहा कि नायब तहसीलदार संगठन राजपत्रित वर्ग-2 का पद है। बक्षी समिति की सिफारिशों के बावजूद सरकार ने इस पद के लिए वेतन ग्रेड 4800 रुपए लागू नहीं किया है। इसलिए राज्य में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और उपजिलाधिकारियों ने काम आंदोलन शुरू किया है। इस आंदोलन में लगभग तीन हजार लोग हिस्सा ले रहे हैं। जबकि तहसीलदार संगठन के उपाध्यक्ष आर जे पाटील ने कहा कि राजस्व मंत्री की ओर से प्रस्तावित बैठक को लेकर अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है। लेकिन यदि हमारी मांगों को लेकर सरकार सकारात्मक है तो बैठक में शामिल होंगे। पाटील ने कहा कि हम लोगों की कई मांगें हैं लेकिन वेतन बढ़ोतरी की मांग प्रमुख है। यदि सरकार इस बारे में कोई ठोस फैसला लेती है तो हम लोग आंदोलन को वापस ले लेंगे।
Created On :   3 April 2023 9:59 PM IST