तेजस्विनी ने कचरा कॉर्नर कराया मुक्त

Tejaswini made the garbage corner free
तेजस्विनी ने कचरा कॉर्नर कराया मुक्त
नागपुर तेजस्विनी ने कचरा कॉर्नर कराया मुक्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तेजस्विनी महिला मंच ने अपने पांचवें स्थापना दिवस पर  एक और कचरा कॉर्नर को कचरा मुक्त कर वहां पौधारोपण किया। रामनगर हिल टॉप पर शहर की पॉश कॉलोनी स्थित गंगा अपार्टमेंट के सामने रोज सुबह लगने वाला कचरे का ढेर दोपहर तक  आधी सड़क तक आ जाता था। तेजस्विनी महिला मंच ने इस क्षेत्र में बस्ती के रहवासियों को कचरा,  कचरा गाड़ी में ही डालने के लिए प्रेरित किया। बस्ती वासियों को सूखा और गीला कचरा अलग अलग रखने की विस्तृत जानकारी दी। आयोजन के मुख्य अतिथि जयप्रकाश गुप्ता, विशेष अतिथि नगरसेविका परिणीता फुके, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी दीनदयाल टेंभेकर आदि की उपस्थिति में प्रमुख कर्मचारी सोहन चावरे का शाल श्रीफल से सत्कार किया गया। स्वच्छता दूत सतीश कांबले व कृष्णा का सत्कार कर उन्हें इनाम दिया गया। तेजस्विनी महिला मंच की वरिष्ठ सदस्य सुशीला मंत्री के हाथों शीतल गौतम को स्टार ऑफ द मंथ तेजस्विनी अचला आर्य, शीतल मुंदड़ा, नीरजा ठाकुर को शाइनिंग स्टार की उपाधि प्रदान की गई।  इस क्षेत्र को स्वच्छ करने हेतु किरण मुंदड़ा, वीणा गट्टानी, पूनम झंवर, अर्चना बिंझानी, कीर्ति भैया, प्रीति भैया, कल्पना मोहता ने विशेष प्रयास किए। 

Created On :   6 Feb 2022 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story