- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तेजिन्दर सिंह रेणु ने गोल्फ कप में...
तेजिन्दर सिंह रेणु ने गोल्फ कप में खिताब पर किया कब्जा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। अमीन ग्रुप ऑफ कंपनी की तरफ से आयोजित AGC गोल्फ कप टूर्नामेंट में तेजिन्दर सिंह रेणु ने बाजी मारी। रेणु ने रोमांच भरे शानदार नेट स्कोर-1 के साथ खिताब पर कब्जा जमाया और फर्स्ट प्राइज जीत लिया। जबकि लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे रनरअप रहे। ये टूर्नामेंट कामठी में खेला गया था। जिसमें 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ नेट विजेता मास्टर आर्यन आहुजा थे, तो अजित इंगोले उपविजेता रहे। जगमोहन सिंह गिल ने 280 मीटर से लॉन्गेस्ट ड्राइव और सुरेन्द्र गुरुड़ा ने क्लोजेस्ट टू द पिन और कर्नल एस.एस.पठानिया ने स्ट्रेट लाइन का खिताब जीता। वरिष्ठ श्रेणी में कर्नल एस.जे.मजूमदार विजेता रहे। वहीं कर्नल मृगेन्द्र सिंह उपविजेता थे। इसी प्रकार महिला श्रेणी में सकीना अमीन विजेता रहीं, उनके असाला पल्लवी ठाकुर उपविजेता घोषित हुईं।
खिलाड़ी के रूप में बनाई पहचान
रेणु गोल्फ खिलाड़ी होने के अलावा जाने-माने पॉलिटिशियन भी हैं। अपनी सोशल एक्टिविटी के लिए भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। उपराजधानी में होटल व्यवसाय के अलावा जाने माने बिल्डरों में भी उनका नाम शुमार है, लेकिन इस सबसे दूर वो अक्सर अपना वक्त गोल्फ खेलते हुए बिताना पसंद करते हैं। रेणु इस खेल की बारीकियों से वाकिफ हैं। रेणु विदर्भ टैक्सपेयर एसोशिएशन के सचिव भी हैं, लेकिन इस सबसे अलग हटकर उन्होंने अपनी पहचान खिलाड़ी के रूप में बनाई है। अपनी इस जीत से वे बेहद खुश हैं।
अवस्थी का यादगार परफार्मेंस
अमीन ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रबंध निदेशक जामीन अमीन के निर्देश में आयोजित टूर्नामेंट संपन्न हुआ। इस दौरान रशीदा अमीन के हाथों तजिन्दर सिंह रेणु का सम्मान किया गया। उनके साथ ही विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिए गए। गोल्फ टूर्नामेंट में मेजर मन्नु अवस्थी का परफार्मेंस भी यादगार रहा। अवस्थी ने पार-3 में बाजी मारकर पुरस्कार अपने नाम किया। टूर्नामेंट में खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
गोल्फ ये जुड़ी कुछ बातें
गोल्फ कोर्स में जिस जगह से शुरूआत होती हैं, उसे टी-एरिया कहते हैं। जो एक तरह की पिन रहती है, इस पर गेंद रखकर क्लब से पहला शॉट लिया जाता है। गेंद के बिल तक पहुंचने से पहले गहरी घास लगी होती है, इसे फैयर-वे कहा जाता हैं। खेल के दौरान गेंद की जगह बदल नहीं सकते। गेंद पानी में गई, तो 1 शॉट की पेनल्टी लगती है। रुकावटों से बचाकर गेंद को पार निकाल बिल तक पहुंचाना है। यहीं से हार जीत की बाजी होती है।
Created On :   7 Nov 2017 6:25 PM IST