- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सौर कृषि पंप योजना के मिले दस हजार...
सौर कृषि पंप योजना के मिले दस हजार आवेदन, 138 ने भरी डिमांड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के अंतर्गत 13 फरवरी तक 10 हजार 503 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 138 किसानों ने डिमांड राशि भर दी है। उल्लेखनीय है कि पिछले माह सौर कृषिपंप, एक मार्गदर्शिका का विमोचन करते हुए ऊर्जामंत्री ने प्रदेश में मार्च 2019 तक 50 हजार सौर कृषिपंप इस योजना अंतर्गत बांटने की घोषणा की थी। मार्गदर्शिका प्रकाशित हाेने के बाद किसानों में जागृति बढ़ी और 13 फरवरी तक पूरे प्रदेश से 59 हजार 957 आवेदन महावितरण को प्राप्त हो चुके हैं। किसानों को 3 व 5 हार्स पावर के सौर कृषिपंप दिए जाएंगे।
किसानों तक जानकारी पहुंचाने सोशल मीडिया पर जोर
ऊर्जामंत्री द्वारा तय लक्ष्य पाने के लिए महावितरण के आला से लेकर निचले स्तर तक के अधिकारी व अभियंता जुट गए है। महावितरण अपने पास जमा किए गए फोन नंबर पर व्हाट्स एप तथा अन्य एप्स के माध्यम से संदेश भेज रहा है। क्षेत्रीय स्तर पर मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता किसानों से संपर्क साधकर सौर ऊर्जा चलित कृषिपंप की विशेषता बताकर उन्हें परंपरागत कृषि कनेक्शन से पंप चलाने की जगह सौर कृषि पंप लेने प्रोत्साहित कर रहे हैं। सामान्य वर्ग के किसानों को 4 हार्स पावर सौर चलित कृषिपंप के लिए 25,500 व 5 हार्स पावर पंप के लिए 38,500 रुपए महावितरण को डिमांड के रूप में देने होंगे। अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 3 व 5 हार्स पावर के सौर कृषिपंप के लिए क्रमश: 12,750 व 19250 रुपए भरने होंगे।
शाखा प्रबंधक ने 1 लाख डकारे
लकड़गंज थानांतर्गत उन्नति मोटर्स में शाखा प्रबंधक ने कंपनी को एक लाख रुपए से चूना लगाया है। आरोपी रघुवीर नंदकिशोर शर्मा (45) उन्नति मोटर्स के शोरूम में शाखा प्रबंधक था। 9 अप्रैल 21 अगस्त 2018 के बीच रघुवीर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ग्राहकों ली गई रकम कंपनी के खाते में जमा करने की बजाय खुद के खाते में जमा करता रहा। ग्राहको के वाहनों के दस्तावेजों में भी गड़बड़ी की है। वर्धा के सब डीलर्स मीरा मोटर्स से भी कंपनी के नाम से वसूली की। मामला उजागर होने पर बुधवार को प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   14 Feb 2019 1:03 PM IST