दस हजार का इनामी बदमाश पकड़ाया,धनपुरी पुलिस ने की कार्रवाई

Ten thousand prize crook caught, Dhanpuri police took action
दस हजार का इनामी बदमाश पकड़ाया,धनपुरी पुलिस ने की कार्रवाई
शहडोल दस हजार का इनामी बदमाश पकड़ाया,धनपुरी पुलिस ने की कार्रवाई

 डिजिटल डेस्क शहडोल । धनपुरी पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। ज्ञातव्य हो कि अखिलेश्वर मिश्रा पिता कृष्णानंद मिश्रा निवासी वार्ड नंबर 7 अमराडण्डी अमलाई हाल सहायक सुरक्षा उपनिरीक्षक एसईसीएल धनपुरी ओसीएम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि २-३ जनवरी की दरम्यानी रात धनपुरी ओसीएम ड्रगलाईन यार्ड की बाउण्ड्री वॉल के अन्दर घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा ड्रगलाईन का पुराना निकला हुआ सामान (पिनियन साफ्ट, कप्लिंग, मोटर फांउडेशन स्ट्रक्चर, क्राश, पुल्ली) चोरी हो गया है। जिसकी अनुमानित कीमती  1 लाख 60000 रुपए आंकी गई थी। रिपोर्ट पर चोरी का अपराध कायम किया गया था। इसी बीच ३ जनवरी को डायल 100 में सूचना प्राप्त हुई धनपुरी ओसीएम के आगे बंगवार बेम्होरी रोड में एक पिकअप वाहन ने मोटर सायकिल से एक्सीडेंट कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पिकअप वाहन में लोहे के मशीनरी पार्टस तथा 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब लोड थी। धनपुरी थाने में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी फिरदौस व सूरज साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो यह बात सामने आई कि घटना में पप्पू टोपी उर्फ अफरोज भी शामिल था जो घटना दिनांक से फरार था। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। 2 फरवरी को आरोपी पप्पू टोपी उर्फ अफरोज खान को साइडिंग रोड बुढ़ार से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध थाने में करीब आधा दर्जन मामले पहले से ही पंजीबद्ध हैं। आरेापी को उक्त दोनों मामलों में गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई एसडीओपी धनपुरी राघवेद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में की गई जिसमें थाना प्रभारी धनपुरी निरी संजय जायसवाल के साथ सउनि राजेन्द्र तिवारी, प्रआर गजेन्द्र सिंह, आरक्षक अजय सिंह एवं बीरेन्द्र की भूमिका थी।

Created On :   3 Feb 2022 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story