कई विद्यार्थी और शिक्षकों पर हो चुका है हमला

Terror of bees - Many students and teachers have been attacked
कई विद्यार्थी और शिक्षकों पर हो चुका है हमला
मधुमक्खियों का आतंक कई विद्यार्थी और शिक्षकों पर हो चुका है हमला

डिजिटल डेस्क, भंडारा। तहसील के आथली की जिला परिषद स्कूल के मैदान पर स्थित महाकाय वटवृक्ष पर पिछले कुछ महीनों से मधुमक्खियों ने छत्ते बना  रखे हैं। वृक्ष पर लगभग 35 से 40 छत्ते हंै। गर्मी के दिनों में इन मधुमक्खियाें के विद्यार्थियों व शिक्षकों पर हमला कर जख्मी करने की संभावना है। पिछले कुछ दिन में मधुमक्खियों द्वारा स्कूली विद्यार्थियों व शिक्षकों पर छोटे-मोटे हमले भी किया जा चुके हैं। इस स्कूल में कक्षा पहली से 7 वीं तक के कुल 72 विद्यार्थियों को नियमित शिक्षा दी जा रही है। जिसके लिए सरकारी शिक्षा विभाग द्वारा इस स्कूल में 3 शिक्षकों की नियुक्ति करने की जानकारी है। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 8 फरवरी से नियमित स्कूली शिक्षा कार्य शुरू किए गए हैं। परंतु पिछले 4 दिन से मधुमक्खियों द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षक कर्मियों को नुकसान पहुंचाने से शिक्षा में बाधा निर्माण होने का आरोप लगाया गया है। स्कूल के प्रांगण पर मौजुूद वटवृक्ष के छत्तों से पिछले 4 दिन पूर्व मधुमक्खियों ने उड़कर 3 विद्यार्थियों को काट दिया था। इस हमले में कक्षा पहली के लकी नखाते, कक्षा 5 वीं के भूषण ठाकरे व कक्षा 6 वीं के दुर्गेश प्रधान नामक छात्र घायल हुए थे। मधुमक्खियों के हमले में घायल तीनों विद्यार्थियों को इलाज के लिए तुरंत स्थानीय कुड़ेगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। दोपहर के दौरान कड़ी धूप अथवा पक्षियों द्वारा मधुमक्खियों के छत्ते को छूने पर हमले की आशंका बढ़ जाती है। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए कई बार शिक्षक व विद्यार्थी स्वयं को स्कूल में ही कैद कर लेते हंै। मधुमक्खियों द्वारा हमले केवल दोपहर के दौरान किए जाने से स्कूली शिक्षा के समय में बदलाव कर सुबह के समय विद्यार्थियों को शिक्षा देने का सुझाव ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा है। कोरोना संकट के कारण पिछले दो वर्ष से ग्रामीण क्षेत्र के हजारों छात्र शिक्षा से वंचित रहे थे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की गुणवत्ता कम होने का आरोप लगाया है। इस बीच स्कूली  मैदान के वटवृक्ष पर छत्ते बनाए बैठे मधुमक्खियों द्वारा पिछले 4 दिन से स्कूली विद्यार्थियों सहित शिक्षक एवं नागरिकों पर हमला कर घायल किए जाने से वटवृक्ष के मधुमक्खियों के छत्ते तुरंत नष्ट करने की मांग ग्रामीणों ने की है।

Created On :   10 March 2022 1:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story