तेजपुर विश्वविद्यालय, असम में 18 वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री के सम्‍बोधन का मूल पाठ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
तेजपुर विश्वविद्यालय, असम में 18 वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री के सम्‍बोधन का मूल पाठ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय तेजपुर विश्वविद्यालय, असम में 18 वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री के सम्‍बोधन का मूल पाठ नमस्कार! असम के गवर्नर प्रोफेसर जगदीश मुखी जी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, असम के मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल जी, तेजपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर वी के जैन जी, अन्य फैकल्टी मेंबर्स और तेजपुर यूनिवर्सिटी के तेजस्वी, Talented, मेरे प्यारे Students, आज 1200 से ज्यादा Students के लिए, जीवन भर याद रहने वाला क्षण है। आपके शिक्षक-प्रोफेसर्स, आपके माता-पिता के लिए भी आज का दिन बहुत अहम है। और सबसे बड़ी बात कि आज से आपके करियर के साथ तेजपुर यूनिवर्सिटी का नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है। आप आज जितना खुश हैं, उतना ही मैं भी हूं। आज आप अपने भविष्य को लेकर जितनी आशा से भरे हुए हैं, उतना ही मेरा आप सब पर अपार विश्वास है। मुझे भरोसा है कि आपने तेजपुर में रहते हुए तेजपुर यूनिवर्सिटी में जो सीखा है, वो असम की प्रगति को, देश की प्रगति को गति देगा, नई ऊंचाई देगा। साथियों, इस भरोसे की कई वजहें भी हैं-पहला- तेजपुर का ये ऐतिहासिक स्थान, इसके पौराणिक इतिहास से मिलने वाली प्रेरणा। दूसरा- तेजपुर विश्वविद्यालय में आप जो काम कर रहे हैं, जो मुझे बताया गया है, वो बहुत उत्साह जगाता है। और तीसरा- पूर्वी भारत के सामर्थ्य पर, यहां के लोगों, यहां के नौजवानों की क्षमताओं पर, राष्ट्रनिर्माण के उनके प्रयासों पर सिर्फ मेरा ही नहीं देश का भी अटूट विश्वास है। साथियों, अभी अवार्ड और मेडल देने से पहले जो यूनिवर्सिटी एन्थम गाया गया है, उसमें निहित भाव तेजपुर के महान इतिहास को नमन करता है। मैं इसकी कुछ पंक्तियां दोहराना चाहता हूं और इसलिए भी दोहराना चाहता हूं क्योंकि ये असम के गौरव, भारत रत्न भूपेन हजारिका जी ने लिखीं हैं। उन्होंने लिखा है- अग्निगड़र स्थापत्य, कलियाभोमोरार सेतु निर्माण, ज्ञान ज्योतिर्मय, सेहि स्थानते बिराजिसे तेजपुर विश्वविद्यालय, यानि जहां अग्निगढ़ जैसा स्थापत्य हो, जहां कलिया-भोमोरा सेतु हो, जहां ज्ञान की ज्योति हो, ऐसे स्थान पर विराजमान है तेजपुर विश्वविद्यालय। इन तीन पंक्तियों में भूपेन दा ने कितना कुछ वर्णित कर दिया है। अग्निगढ़ का, राजकुमार अनिरुद्ध-राजकुमारी उषा-भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा इतिहास, महान ऑहोम शूरवीर कलिया-भोमोरा फुकन की दूरदृष्टि, ज्ञान का भंडार, ये तेजपुर की प्रेरणा हैं। भूपेन दा के साथ ही ज्योति प्रसाद अग्रवाल, बिष्णु प्रसाद राभा जैसे महान व्यक्तित्व तेज़पुर की पहचान रहे हैं। आप इनकी कर्मभूमि में, जन्मभूमि में पढ़े हैं और इसलिए आप पर गर्व का भाव होना और गौरव के कारण आत्‍मविश्‍वास से भरा हुआ आपका जीवन होना, यह बहुत स्‍वाभाविक है। साथियों, हमारा देश इस वर्ष अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है। सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए असम के अनगिनत लोगों का योगदान है। जो उस समय थे, उन्होंने देश की आजादी के लिए जीवन दे दिया, अपनी जवानी खपा दी, अब आपको नए भारत के लिए, आत्मनिर्भर भारत के लिए जीकर दिखाना है, जीवन को सार्थक करके दिखाना है। अब से लेकर भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक, ये 25-26 साल आपके जीवन के भी स्वर्णिम वर्ष हैं। आप कल्‍पना कीजिए 1920-21 में जो नौजवान, जो बेटी आपकी उम्र की होगी, आज आप जिस उम्र के हैं, 1920-21 के कालखंड में वो क्‍या सपने देखते होंगे। वो अपने किन बातों के लिए जीवन ढालते होंगे, किन बातों की पूर्ति के लिए अपने-आपको खपाते होंगे। अगर थोड़ा सा स्‍मरण करें, 100 साल पहले आपके उम्र के लोग क्‍या करते थे तो आज आगे के लिए आपको क्‍या करना है, ये सोचने में देर नहीं लगेगी ये आपके लिए Golden Period है। तेजपुर का तेज पूरे भारत में, पूरे विश्व में फैलाइए। असम को, नॉर्थ ईस्ट को विकास की नई उंचाइयों पर ले जाइए। हमारी सरकार आज जिस तरह नॉर्थ ईस्ट के विकास में जुटी है, जिस तरह कनेक्टिविटी, एजुकेशन, हेल्थ, हर सेक्टर में काम हो रहा है, उससे आपके लिए अनेकों नई संभावनाएं बन रही हैं। इन संभावनाओं का पूरा लाभ उठाइए। आपके प्रयास ये बताते हैं कि आपमें क्षमता भी है, नया सोचने, नया करने का सामर्थ्य भी है। साथियों, तेज़पुर यूनिवर्सिटी की एक पहचान अपने Innovation Center के लिए भी है। आपके Grassroots Innovations, Vocal for Local को भी नई गति देते हैं, नई ताकत देते हैं। ये Innovations स्थानीय समस्याओं को सुलझाने में काम आ रहे हैं, जिससे विकास के नए द्वार खुल रहे हैं। अब जैसे मुझे बताया गया है कि आपके डिमार्टमेंट ऑफ केमिकल साइंस ने पीने के पानी को साफ करने के लिए एक कम कीमत वाली आसान टेक्नॉलॉजी पर काम किया है। इसका लाभ असम के अऩेक गांवों को हो रहा है।

Created On :   22 Jan 2021 2:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story