ठाकरे सरकार जल्द देगी मुस्लिम समुदाय को आरक्षण - असलम शेख

Thackeray govt will soon give reservation to Muslim community - Sheikh
ठाकरे सरकार जल्द देगी मुस्लिम समुदाय को आरक्षण - असलम शेख
ठाकरे सरकार जल्द देगी मुस्लिम समुदाय को आरक्षण - असलम शेख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुस्लिम समाज की पिछड़ी जातियों के विकास के लिए आरक्षण बेहद जरूरी है। राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार इस बाबत जल्द ही सकारात्मक फैसला करेगी। राज्य के वस्त्रोद्योग, मत्स्यव्यवसाय,बंदरगाह विकास और मुंबई के पालकमंत्री असलम शेख ने यह बात कही है। शेख ने कहा कि पिछली कांग्रेस और राकांपा सरकार के दौरान मुस्लिम समुदाय को पांच फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया गया था। इसके बाद कुछ लोग फैसले के खिलाफ अदालत में चले गए थे। अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि मुस्लिम समाज की पिछड़ी जातियों को भी आरक्षण की जरूरत है।

शेख ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में भी मुस्लिम समुदाय के आरक्षण को शामिल किया गया है। इसलिए सरकार जल्द ही इस बाबत सकारात्मक फैसला लेगी। भाजपा का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधते हुए शेख ने कहा कि वोटों के ध्रुवीकरण की राजनीति करने वाली पार्टी ने जान बूझकर मुस्लिम आरक्षण पर फैसला नहीं लिया इसके चलते मुसलमानों को आरक्षण से वंचित रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि आरक्षण मिलने के बाद मुस्लिम समुदाय की पिछड़ी जातियां भी समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर अपना विकास कर सकेंगी। 

 

Created On :   2 Feb 2020 7:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story