- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- थानेदार ने की युवक की बेदम पिटाई
थानेदार ने की युवक की बेदम पिटाई
डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा. बीती रात करीब 11 बजे के दौरान काम से लौट रहे एक युवक को खापरखेड़ा के थानेदार प्रवीण मुंडे ने अन्ना मोड़ पास रोका ‘कहां जा रहा है’ पूछते हुए बेवजह पिटाई करना शुरू कर दी। जिसमें युवक के दाहिने हाथ पर डंडे की चोट लगी तथा कमर पर डंडा मारने गए से मोबाइल भी टूट गया। बात यही नहीं रुकी थानेदार ने अश्लील गलियां भी दी। बताया जा रहा रात 11 बजे के करीब बॉबी वर्मा (22) अपने सहकर्मी के साथ काम से घर लौट रहा था। तभी अन्ना मोड़ के पास पुलिस की गाड़ी में बैठे थानेदार प्रवीण मुंडे ने बॉबी से पूछा कहां रहता है। चनकापुर में रहता हूं, सुनते ही थानेदार ने बॉबी की डंडे से मारना शुरू कर दिया। बॉबी एक रेस्टोरेंट में बतौर वेटर का काम करता है। बॉबी द्वारा खापरखेड़ा थाने में शिकायत करने पर स्टेशन डायरी पर मौजूद पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर कर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चव्हाण ने इस संबंध में मोबाइल पर आईजी ऑफिस से संपर्क कर घटना की विस्तृत जानकारी भी दी थी बावजूद खापरखेड़ा थाने में पीड़ित की शिकायत लेने से मना कर दिया गया। थानेदार प्रवीण मुंडे ने पिछले कुछ महीनों से खापरखेड़ा थाने का प्रभार संभाला है। खापरखेड़ा इलाके में कुछ हद तक असामाजिक तत्वों पर नकेल भी किसी थी। बावजूद अक्सर रात में घूम रहे लोगों की बेवजह पिटाई करने की आए दिन शिकायतें मिल रही हैं।
रात 10 बजे बंद हो जाती हैं दुकानें : थानेदार द्वारा खापरखेड़ा इलाके में रात 10 बजे पान ठेले तथा सभी दुकान बंद करने की ताकीद दी गई थी, मात्र बियर बार को 11 बजे तक शुरू रखने की अनुमति है। दिवाली का समय होने से यह छूट 11 बजे तक बढ़ाई गई है। क्षेत्र में क्राइम तो कंट्रोल हो गया, लेकिन अवैध धंधे चरम पर पहुंच गए है।
Created On :   23 Oct 2022 7:50 PM IST