जनवरी में 3 दिवसीय युवा सम्मेलन, प्रधानमंत्री के आने की उम्मीद

The 3-day Youth Conference will be held in January
जनवरी में 3 दिवसीय युवा सम्मेलन, प्रधानमंत्री के आने की उम्मीद
जनवरी में 3 दिवसीय युवा सम्मेलन, प्रधानमंत्री के आने की उम्मीद


डिजिटल डेस्क ,नागपुर|  तीन दिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन 26 से 28 जनवरी तक किया जा रहा है जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है। आजादी के बाद देश की हृदयस्थली नागपुर में सबसे बड़ा युवा सम्मेलन जनवरी में डा. प्रणव पंडया प्रमुख अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में होने होगा जिसमें देशभर के 10 हजार युवा तीन दिवसीय शिविर में भाग लेंगे। प्रशिक्षित होकर यह युवा पीढ़ी राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान कर सकेगी। अंतिम दिन 28 जनवरी को नरेंद्र मोदी युवाओं को संबोधन अपेक्षित है। यह बात युग सृजेता 2018 कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक तथा वनराई के अध्यक्ष गिरीश गांधी ने कही। 

भूमिपूजन कार्यक्रम 

अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार नागपुर द्वारा 26 से 28 जनवरी तक आयोजित युग सृजेता 2018 का भूमिपूजन उमियाधाम, कापसी, भंडारा रोड में किया गया। पुलिस आयुक्त डा. व्यंकटेशम, सांसद कृपाल तुमाने, अजय संचेती, राजेश मोहिते, डिप्टी कमिश्नर, जीवराजभाई पटेल, सत्यनारायण नुवाल, डा. ब्रजमोहन गौंड, हरिद्वार, दामूभाई लखानी, जलाराम सत्संग मंडल, अनिल पवार, प्रभुप्रेमी संघ, जयश्री रारोकर, दीपक वाडीभस्मे, शिवरतन गांधी, अध्यक्ष माहेश्वरी समाज, दिनेश राठी के हाथों द्वारा भूमिपूजन का कार्यक्रम हुआ। 
शांतिकुंज प्रतिनिधि हरिद्वार, डा. ब्रजमोहन गौड ने गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य का संदेश बताते हुए कहा िक आज की युवा पीढ़ी अपने सांस्कृतिक, नैतिक मूल्यों के भूलती जा रही है। उनमें भारतीय संस्कृति के मूलभूत तत्वों का बीजारोपण करना समय की है। इसलिए यह विराट युवा समागम नागपुर में आयोजित किया जा रहा है। 
सांसद कृपाल तुमाने तथा अजय संचेती ने कहा कि युवाओं के स्वयं के विकास के साथ-साथ राष्ट्रनिर्माण के लिए गायत्री परिवार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके लिए हर संभव मदद करेंगे। डा. व्यंकटेशम ने युग सृजेता 2018 को समाज के िहत में उठाया गया अच्छा कदम बताया। श्री मोहिते ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी सत्यनारायण नुवाल ने किया। हरिद्वार से पधारे डा. अशोक ढोके, बंडू मेश्राम ने कार्यक्रम संचालित िकया। डा. विनय हजारे, रेखा बजाज ने कार्यक्रम का संचालन किया। 

Created On :   5 Dec 2017 2:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story