- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- The aircraft diverted due to bad weather, delays in reaching
दैनिक भास्कर हिंदी: खराब मौसम के चलते डायवर्ट हो रहे विमान, दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता पहुंचने में हो रही देरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रायपुर (छत्तीसगढ़) में मौसम खराब होने के कारण एयर इंडिया का विमान नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। करीब एक घंटे के बाद विमान ने वापस रायपुर के लिए उड़ान भरी। वहीं दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता के विमानों में रविवार को देरी दर्ज की गई।
आसमान में लगाता रहा चक्कर
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया के विमान क्रमांक 477 ने रविवार को सुबह 5.19 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानतल दिल्ली से उड़ान भरी थी। विमान अपने तय समय पर स्वामी विवेकानन्द विमानतल रायपुर पहुंच गया, लेकिन खराब मौसम के चलते विमान को एयर ट्राॅफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी। कुछ समय तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद भी जब मौसम साफ नहीं हुआ, तो विमान को नागपुर विमानतल पर डायवर्ट कर िदया गया। रविवार की सुबह 8.25 बजे विमान को नागपुर विमानतल पर उतरा गया। विमान में 107 यात्री सवार थे। करीब एक घंटा बाद रायपुर में मौसम साफ होने की जानकारी मिलने के बाद विमान ने रायपुर के लिए उड़ान भरी।
इन विमानों में हुई देरी
मुंबई से आने वाला इंडिगो का विमान क्रमांक 5325 अपने तय समय सुबह 9.55 बजे से आधा घंटा, दिल्ली से आने वाला इंडिगो का विमान क्रमांक 135 दोपहर 12 बजे से 2 घंटा, पुणे से आने वाला इंडिगो का विमान क्रमांक 202 शाम 7.20 से 45 मिनट, कोलकाता से आने वाला इंडिगो का विमान क्रमांक 404 अपने तय समय रात 8.10 बजे से आधा घंटा देरी से नागपुर पहुंचा। वहीं मुंबई से आने वाला एयर इंडिया का विमान क्रमांक 629 रात 8.10 बजे से 1 घंटा, दिल्ली से आने वाला गो एयर का विमान क्रमांक 2519 रात 8.55 बजे से 3.20 घंटे और मुंबई से आने वाला इंडिगो का विमान क्रमांक 5377 अपने तय समय रात 9.45 बजे से आधा घंटे देरी से संतरानगरी के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर पहुंचने की जानकारी दी गई। बता दें कि विगत कई दिनों से खराब मौसम के चलते आए दिन विमानों का डायवर्ट होना जारी है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी की सालगिरह पास आई लेकिन पाकिस्तान से ससुराल नागपुर नहीं पहुंची युवती -जानिए क्यों हो रही परेशानी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में छिपकर बैठा था तृणमूल कांग्रेस नेता का हत्यारा, सलाखों के पीछे
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में गौरा-गौरी की शोभायात्रा की धूम, जगह-जगह हुआ स्वागत
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : संसदीय संस्थाओं के कामकाज में सुधार की वकालत, कल नागपुर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के रहने वाले जस्टिस बोबडे रह चुके हैं एमपी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश