- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अब 50-50 फार्मूेले से होगी बीए की...
अब 50-50 फार्मूेले से होगी बीए की एग्जाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी ने आगामी शिक्षा सत्र में कुछ एग्जाम प्रणाली में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। बता दें कि यूनिवर्सिटी की एग्जाम प्रणाली प्रशासन के लिए दिनों-दन सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। यूनिवर्सिटी की प्रगति के लिए इस एग्जाम पद्धति में संपूर्ण बदलाव की आवश्यकता है। इसके लिए कुलगुरु ने एग्जाम सिस्टम में बदलाव का 50-50 का फार्मूला दिया है। यह फार्मूला शैक्षणिक सत्र 2018-19 से बी.ए. डिग्री कोर्स की एग्जाम में लागू होगा।
गड़बड़ियों पर लगेगी रोक
विशेष यह कि एक सत्र की एग्जाम यूनिवर्सिटी और एक सत्र की एग्जाम महाविद्यालय लेंगे। स्टूडेंट्स के अंतिम नतीजे, यूनिवर्सिटी द्वारा ली गई अंतिम वर्ष की एग्जाम से तय होगी। इससे गड़बड़ियों पर रोक लगेगी।
स्टूडेंट्स का कम होगा तनाव
उल्लेखनीय है कि मौजूदा एग्जाम के कारण नागपुर विद्यापीठ के परीक्षा विभाग पर काफी तनाव बढ़ गया है। कई बार एग्जाम की डेट को लेकर भी परेशान होना पड़ता है। इस स्थिति में विद्यापीठ को वाकई प्रगति करना है तो नई एग्जाम प्रणाली को लागू करना होगा। नियुक्ति होने के बाद कुलगुरु डॉ. काणे ने 50-50 के फार्मूले पर जोर दिया था। इसमें अनेक दिक्कतें आईं, लेकिन विद्यापीठ का स्तर सुधारने के लिए यह निर्णय आवश्यक समझा गया और नए शैक्षणिक सत्र से बी.ए. की प्रथम वर्ष में पढ़ाई करने वाले सभी विद्यार्थियों पर सीधे लागू होगा।
नए नियमानुसार महाविद्यालय अपनी परीक्षा जारी रखेंगे, लेकिन अंतिम सत्र की परीक्षा विद्यापीठ लेगी। डिग्री भी इसी आधार पर तैयार होगी। इसके अलावा विद्यापीठ की सभी प्रात्याक्षिक परीक्षा साल के अंत में एक साथ ली जाएगी। परीक्षा का शुल्क यूनिवर्सिटी ही जमा करेगी। महाविद्यालयों को एग्जाम के लिए कितना पैसा देना है, इसका निर्णय भी यूनिवर्सिटी करेगी।
इस तरह होगी एग्जाम
प्रथम सत्र : महाविद्यालय
द्वितीय सत्र : विद्यापीठ
तृतीय सत्र : महाविद्यालय
चौथा सत्र : महाविद्यालय
पांचवां सत्र : विद्यापीठ
यूनिवर्सिटी पर पड़ने वाले एग्जाम का बोझ कम करने के उद्देश्य सामने रखकर ही कुलगुरु पद संभाला था। नए शैक्षणिक सत्र से यह निर्णय लागू होगा। यूनिवर्सिटी का स्तर सुधारने की दृष्टि से यह बड़ा कदम है।
डॉ. सिद्धार्थविनायक काणे, कुलगुरु
Created On :   5 Jun 2018 11:20 AM IST