पंचतत्व में विलीन वीर सपूत... मासूम बेटियों ने दी मुखाग्नि

- पिता बोले... शहीद का पिता कहलाना गर्व की बात, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई, यहां मौजूद हर शख्स की आंखें हुई नम पंचतत्व में विलीन वीर सपूत... मासूम बेटियों ने दी मुखाग्नि

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले छिंदवाड़ा के वीर सपूत भारत यदुवंशी शनिवार सुबह पंचतत्व में विलीन हुए। शहीद भारत यदुवंशी को उनकी बड़ी बेेटी याज्ञवी (4) और छोटी बेटी जान्हवी (2) ने मुखाग्नि दी। इस भावनात्मक पल को देख यहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। सेना केे जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी। गौरतलब है कि जम्मू के दुर्गमूला में ड्यूटी के दौरान 15 जून की शाम लगभग चार बजे सैनिक भारत यदुवंशी शहीद हो गए थे।
शहीद भारत के पिता ओमप्रकाश यदुवंशी ने कहा कि मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की बात क्या होगी, कि मेरे बेटे ने भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए शनिवार सुबह से रोहनाकला के पास शंकरखेड़ा में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। शहीद बेटे का पार्थिव शरीर देखकर मां सुशीला यदुवंशी और पत्नी उर्मिला की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे।  
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए प्रभारी मंत्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान ङ्क्षसह, भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी विवेक साहू, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी विवेक अग्रवाल समेत अधिकारी-कर्मचारी व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि शहीद के गृहग्राम रोहनाकला का नाम शहीद भारत यदुवंशी के नाम पर होगा।

 

Created On :   18 Jun 2022 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story