चाकू से गोदकर पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी पति फरार

The brutal murder of his wife with a knife, the accused husband absconded
चाकू से गोदकर पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी पति फरार
चाकू से गोदकर पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी पति फरार


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम बीसापुरकला में रविवार दोपहर एक महिला की जघन्य हत्या का मामला सामने आया। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पारिवारिक विवाद के चलते महिला बीसापुरकला स्थित अपने मायके में रह रही थी। रविवार को अपने पत्नी से मिलने आए पति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी की मौके पर मौत हो गई। पत्नी की  हत्या कर आरोपी पति फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी।
चौकी प्रभारी एसआई विक्रम बघेल ने बताया कि 22 वर्षीय प्रेमकुमारी विश्वकर्मा का चांद के खापाकला निवासी जितेन्द्र विश्वकर्मा से विवाह हुआ था। उनका एक बेटा भी है। पारिवारिक विवाद के चलते पिछले कुछ दिनों से प्रेमकुमारी अपने मायके बिसापुरकला में रह रही थी। रविवार को प्रेमकुमारी से मिलने आए पति जितेन्द्र विश्वकर्मा ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घर पर अकेली थी महिला-
पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त प्रेमकुमारी के माता-पिता किसी काम से छिंदवाड़ा गए थे। भाई मजदूर करने घर से बाहर गया था। इस दौरान प्रेमकुमारी का अकेला पाकर आरोपी पति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। प्रेमकुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आरोपी की तलाश में छापेमारी-
रविवार शाम लगभग चार बजे हत्या कर फरार आरोपी जितेन्द्र की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। लोगों से सूचना मिली थी कि आरोपी सिल्लेवानी की ओर भागा है। एक टीम आरोपी की तलाश में सिल्लेवानी के जंगल में उसकी तलाश कर रही है। वहीं दूसरी टीम आरोपी के रिश्तेदारों के घर उसकी तलाश कर रही है।

Created On :   24 May 2020 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story