कार ने बाइक को टक्कर मारी, महिला पुल से गिरी

The car hit the bike, the woman fell from the bridge
कार ने बाइक को टक्कर मारी, महिला पुल से गिरी
हादसा कार ने बाइक को टक्कर मारी, महिला पुल से गिरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहीद गोवारी उड़ान पुल पर शनिवार की शाम भीषण दुर्घटना हुई। बेकाबू कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। हादसे में बाइक पर सवार महिला  उछलकर उड़ान पुल से नीचे जा गिरी। उसकी मौत हो गई, जबकि उसके पति का गंभीर हालत में उपचार जारी है। पंद्रह दिन के भीतर इस तरह का यह दूसरा हादसा है। बर्डी थाने में आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। अभिलाष की कार में शहर पुलिस दल में कार्यरत व्यक्ति की पुत्री वैष्णवी डांगे भी सवार थी। सूत्रों के अनुसार, लगभग पंद्रह िदन पहले अभिलाष और वैष्णवी की सगाई हुई है। 

जीरो माइल की ओर जा रहे थे पति-पत्नी

मृतका अनिता दीलपे (34) सर्कल लाइन, वर्धा वर्तमान में जयवंत नगर निवासी थी, जबकी घायल उसका पति रुजवेल्ट दीलपे (34) है। शनिवार की शाम करीब सात बजे के दौरान दीलपे दंपति मोटरसाइकिल (क्र.एमएच 30 एएम 2267) से रहाटे कालोनी से जीरो माइल चौक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू कार (क्र.एमएच 30 एटी 1678) के चालक अभिलाष अविनाश मनतकर (29) मूलत: अकोला निवासी ने तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इससे रुजवेल्ट के पीछे मोटरसाइकिल पर बैठी अनिता गेंद की तरह उछलकर शहीद गोवारी उड़ान पुल से नीचे जा गिरी। उसकी मौत हो गई। उसका क्षत-विक्षत शव देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े हो गए। रुजवेल्ट पुल पर ही सड़क पर गिर पड़ा। इससे उसके एक हाथ और पैर की हड्डी टूट गई है। 

 

Created On :   18 Sept 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story